Happy Republic Day 75th Wishes : गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को व्हाट्सप्प पर भेजें ये कोट्स और देशभक्ति के स्टेटस

Happy Republic Day Wishes , Quotes 2024 : आज आने वाली 26 जनवरी को देश में पूरे उल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. कर्तव्यपथ पर शक्ति व संस्कृति की परेड हमारे सफल सफर की दास्तां सुनाने के साथ ही वतन पर कुर्बान होने वालों की याद भी दिलाती है. गणतंत्र दिवस देश की उपलब्धियों का उत्सव है. विश्व मंच पर भारत ने आत्मविश्वास से भरे राष्ट्र के तौर पर अपनी जगह बनाई है. पूरा देश अपनी विरासत पर गर्व कर रहा है. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. यह दुनिया को संदेश है कि गण ही उसके तंत्र की ताकत है. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके भारत का हर नागरिक देश को सशक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
उस दिन देशभक्ति और गर्व के इन पलों में हर नागरिक देशभक्ति की भावना से भरा होगा. यहां नीचे कुछ ऐसी फोटो, मैसेज, कोट्स व स्लोगन दिए गए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व पर भेज सकते हैं। republic day wishes in hindi
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।
तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।, ...
भारत के गणतंत्र का,
सारे जग में मान है,
दशकों से खिल रही,
उसकी अदभुत शान हैं।, ...
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद, ...
बता दो आज इन हवाओं को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।, ...
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Republic Day 2024
Also Read : Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर परिवार और दोस्तों को भेजें ये मैसेज, कोट्स स्टेटस और शायरी