The Chopal

हरियाणा में स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रोडवेज के साथ निजी बसों में मान्य होंगे फ्री बस पास

Haryana News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात दी है. हरियाणा में लड़कों और लड़कियों को रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी जाती है। अब निजी बसों को लेकर विद्यार्थियों के फ्री यात्रा के लिए बड़ा फैसला किया है. 

   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रोडवेज के साथ निजी बसों में मान्य होंगे फ्री बस पास

Now Boys Student Bus Pass Will Be Valid In Private : हरियाणा में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी रोडवेज बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाती है. विद्यार्थियों को बस पास की सुविधा दी जाती है. प्रदेश में चुनावी माहौल के चलते स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत वाली और सामने आई है. अब प्रदेश में बस पास हरियाणा रोडवेज बसों के अलावा सहकारी बसों में भी मान्य होंगे। लड़कियों के साथ लड़कों को भी रोडवेज बसों में सरकार ने मुफ्त सफर की सुविधा दी है। 

लड़कों के बस पास भी फ्री 

हरियाणा में पढ़ने वाले लड़को का भी लड़कियों की तरह बस पास बनवाना निशुल्क करने के निर्देश जारी किए गए थे. अब हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ निजी बस चालक भी पढ़ने वाले लड़को को बस पास होने पर बैठने से मना नहीं कर पाएंगे। बता दे कि सहकारी परिवहन समिति के बसों में स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों के पास मान्य होंगे. प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को परिवहन विभाग की तरफ से पत्र भेज दिया गया है. 

बस पास की सीमा बढ़ी 

अब पास की सीमा 60 किलोमीटर से बढ़कर 150 किलोमीटर कर दी गई है. पास बनवाने के लिए विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थान से अप्लाई करना होगा. इसके बाद रोडवेज विभाग 6 महीने के लिए पास विद्यार्थियों को जारी करेगा. इस पास के माध्यम से पढ़ने वाले लड़के आराम से 150 किलोमीटर का सफर कर सकेंगे। बता दे की 6 महीने के बाद पास विद्यार्थियों को रिन्यू करवाना होगा. राज्य के सभी स्कूल कॉलेज और संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त पास वितरित किए जाएंगे.