अलीगढ़ में विभिन्न पार्कों, स्कूलों, सड़क और चौराहों पर लगेगी हाई मास्ट लाइट, सड़कें भी बनेगी
Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में राज्य सरकार 8 करोड रुपए की लागत से कई तरह के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, शहर के मोहल्ले में नालियों का निर्माण, सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और जिम सहित कई कार्य किए जाएंगे। इसके लिए योगी सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने शहरों को सुंदर बनाने के लिए अनेक तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ जिले को 8 करोड रुपए की सौगात दी है। जिसके तहत जिले में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण पार्को, स्कूलों, सड़क-नाली और चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करेगा। इसके अलावा जिले के कुछ इलाकों में सोलर ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए जाएंगे।
योगी सरकार इस कार्य योजना पर 8 करोड रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है। नगर निगम के साथ एडीए भी शहर के विकास के लिए तत्पर है। स्मार्ट सिटी के सुंदरीकरण के लिए एडीए धन खर्च कर रहा है। सबसे ज्यादा ध्यान पार्कों में बेहतर सुविधा पर है।
अवस्थापना मद से शहर के स्कूलों में सीसीटी कैमरा, मोहल्लों में सड़क-नाली, पार्कों में सुंदरीकरण व पथ प्रकाश आदि कार्य कराया जाना है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय की बनेगी सड़क
रामघाट रोड से केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। अब इस सड़क को बनाया जाएगा। इस सड़क पर जलभराव रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में वह पांच मिनट की दूरी को 15 से 20 मिनट में तय कर स्कूल पहुंचते हैं। कभी-कभी बच्चे गंदे पानी में गिर जाते हैं। क्षेत्र के राकेश श्रीवास्तव, केशव देव शर्मा, नरेश कुमार, अमित कुमार आदि ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है। अब इस सड़क को बनाया जाएगा।
यह होंगे कार्य
-स्वर्णजयंती नगर में एमआईजी 114 हरिमोहन के मकान से सीसी सड़क।
-रामघाट रोड से केंद्रीय विद्यालय तक सीसी सड़क, नाली साइड पटरी का निर्माण।
-डीआईजी कार्यालय के सामने नाली, रेलिंग व टिनशेड।
-स्वर्ण जयंतीनगर में त्यागी हास्पिटल व राजीव नगर पार्क में झूले।
-विनयनगर और शंकर बिहार में ओपन जिम व झूला।
-कावेरी वाटिका में ओपन जिम व हॉई मास्ट लाइट लगेगी।
-कर्मचारी कॉलोनी के पार्क में ओपन जिम व हाईमॉस्क लाइट लगेगी।
-जिला स्टेडियम में जिम का विस्तारीकरण।
-वार्ड-53 में हीरासदन के सामने पार्क में ओपन जिम व झूला।
-क्वार्सी चौराहे से डीपीएस तक डिवाइडर पर प्रथ प्रकाश व्यवस्था।
-सुरेंद्र नगर में महाराणा प्रताप पार्क का सुंदरीकरण।
-एडीए काॅलोनी लोहिया पार्क का सुंदरीकरण।
-नुमाइश मैदान में मरघट पर हाल का निर्माण।
-45वीं वाहिनी पीएसी में बच्चा पार्क।
-राजकीय व एडेड विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे का कार्य।
-टीपी नगर के सामने दो हाई मास्ट लाइट।
-सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, क्यामपुर मोड़, शिवालिका
अपार्टमेंट, शुभम बिहार में हाई मास्ट लाइट।