UP के इस शहर में बनेगा हाईटेक बस अड्डा, 38 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण

TheChopal, UP News: शहर में नया बस अड्डा बनाने की योजना काफी समय से चल रही है, लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह यह है कि परिवहन विभाग को सरकार से मिलने वाली रकम का इंतजार है। बस अड्डा बनाने के लिए लगभग 38 करोड़ रुपये की जरूरत है, जिसकी मांग सरकार को भेजी जा चुकी है। कुछ दिन पहले सरकार की एक टीम ने दिल्ली रोड पर स्थित मां शाकंभरी विहार कॉलोनी की जमीन का सर्वे भी किया था। नए बस अड्डे के बनने से यात्रियों को एक ही जगह से कई रूटों की बसें मिल सकेंगी, जिससे उन्हें सफर में काफी सुविधा होगी।
पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा एक आधुनिक बस अड्डा
सहारनपुर शहर में बस अड्डा बनाने की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली रोड पर मां शाकंभरी विहार कॉलोनी में आवास विकास की जमीन पर यह बस अड्डा बनाया जाएगा। कुछ महीने पहले परिवहन निगम ने यह जमीन आवास विकास से 34 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अब यहां पीपीपी मॉडल के तहत एक आधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा। अभी तक शहर में बसों का संचालन रेलवे स्टेशन, कांशीराम कॉलोनी और मानकमऊ से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बसें सड़क किनारे खड़ी रहती हैं, जिससे जाम लग जाता है। अब बस अड्डे का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया जाएगा।
इस नए बस अड्डे में यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, साफ-सुथरे शौचालय और बसों की जानकारी के लिए डिजिटल स्क्रीन जैसी सुविधाएं होंगी। एक ही जगह से कई रूटों की बसें मिल सकेंगी।
जाम से मिलेगी राहत
शहर में सड़क पर बसों के खड़े रहने से ट्रैफिक बिगड़ता है और रोजाना जाम लगता है, खासतौर पर रेलवे रोड पर। नया बस अड्डा बन जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
आरएम योगेश प्रताप सिंह का बयान
उन्होंने बताया कि बस अड्डा PPP मॉडल पर बनेगा। इसके लिए लखनऊ से टीम आकर सर्वे कर चुकी है और शासन को 38 करोड़ रुपये की मांग भेजी गई है।