The Chopal

भारत में कुल कितने टन है सोना, जानिए किस देश के पास है सबसे अधिक

New Delhi : सोना किसी भी देश के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि सोने से ही किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का पता लगाया जा सकता है, क्या अपने कभी ये सोचा है की हमारे देश के पास कितने टन सोना है और सोने के मामले में सबसे आगे कौनसा देश है, आइये जानते हैं इसके बारे में
   Follow Us On   follow Us on
भारत में कुल कितने टन है सोना, जानिए किस देश के पास है सबसे अधिक

The Chopal (New Delhi) : भारत के पास सऊदी अरब, इंग्‍लैंड और स्‍पेन से ज्‍यादा गोल्‍ड रिजर्व है. फोर्ब्‍स की सूची में सऊदी अरब 323.07 टन के सोने के भंडार के साथ 16वें स्‍थान पर है. ब्रिटेन 310.29 टन सोने के साथ 17वें और स्‍पेन 281.58 टन के साथ 20 वें स्‍थान पर है.

गोल्‍ड रिजर्व रखने वाले देशों की सूची

सबसे ज्‍यादा सोने के भंडार वाला देशों की सूची में अमेरिका पहले स्‍थान पर है. अमेरिका- 8,133.46 टन गोल्‍ड रिजर्व है. यह भारत से लगभग दस गुना ज्‍यादा है. इस सूची में दूसरे स्‍थान पर जर्मनी है. जिसके पास 3,352.65 टन सोना है. फोर्ब्‍स की सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड रिजर्व वाली लिस्‍ट में इटली 2,451.84 टन सोने के साथ तीसरे स्‍थान पर है. इसके बाद में चौथा स्‍थान फ्रांस का है. फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोना है. रूस 2,332.74 टन स्‍वर्ण भंडार के साथ दुनिया का सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड रिजर्व रखने वाला पांचवां देश है.

इसी प्रकार हमारा पड़ोसी देश चीन 2,191.53 टन सोने के भंडार के साथ छठे स्‍थान पर है. दुनिया का स्‍वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड के पास कुल 1,040.00 टन सोने का भंडार है. इस गोल्‍ड रिजर्व के साथ स्विट्जरलैंड ने फोर्ब्‍स सूची में सातवां स्‍थान पाया है.  सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड रिजर्व रखने वाले देशों की सूची में जापान आठवें पायदान पर है. जापान के पास 845.97 टन सोना है. इस सूची में हमारे देश भारत के पास 800.78 टन सोने के साथ नौवां स्‍थान है, इसके बाद में दसवें स्थान पर 612.45 टन सोने के साथ नीदरलैंड का नाम आता है

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में धड़ाधड़ खुल रही प्राइवेट बैंकों की ब्रांच, अभी भी है ढाई सौ से अधिक