The Chopal

बिना झंझट के इस तरह बुक करें ट्रेन का जरनल टिकट? काफी आसान है तरीका

General Train Ticket Booking :देश के अधिकतर आबादी ट्रेन में सफर करती है। कहानी बताओ के कारण हमेशा जनरल टिकट के लिए मारामारी बनी रहती हैं। इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए खास तरीका लेकर आए हैं। जिससे आप घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। 

   Follow Us On   follow Us on
बिना झंझट के इस तरह बुक करें ट्रेन का जरनल टिकट? काफी आसान है तरीका 

The Chopal : चलिए आपको बताते हैं एक खास तरीका जिसके द्वारा आप आसानी से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने UTS एप शुरू की है। इस ऐप के जरिए यात्री आसानी से कहीं बैठे भी टिकट बुक कर सकता है।

भारत की सबसे ज्यादा आबादी जनरल ट्रेन से सफर करती है। यही वजह है कि जनरल ट्रेन टिकट के लिए मारामारी रहती है। इस परेशानी से निज़ात पाने के लिए यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।


UTS ऐप से टिकट बुकिंग कैसे करें


> UTS ऐप अपने मोबाइल पर पहले डाउनलोड करें।

अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और आई-डी कार्ड नंबर भरकर रजिस्टर करें।

रजिस्टर करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

अब आप ऐप साइन अप करेंगे।

इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पासवर्ड और आईडी भेजे जाएंगे।

जिससे असप UTS ऐप में लॉग इन होगा।

अब आपको टिकट बुक करने के लिए ऐप में आपका लक्ष्य बताना होगा।

अब नेक्स्ट और गेट फेयर पर क्लिक करें।

अब टिकट बुक करें पर क्लिक करें। किराया भुगतान करने के लिए आर-वॉलेट, यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड का उपयोग करें।

फिर ऐप में टिकट दिखेगा। आप चाहें तो टिकट प्रिंट करवा सकते हैं।

ये पढ़ें - ब्यूटी पॉर्लर वाली महिला के चक्कर में पड़ा बाप, बेटे को पता लगते ही बुलाई पुलिस