The Chopal

अगर 'RSS-बजरंग दल पर लगा बैन तो राख में मिल जाएगी कांग्रेस', कर्नाटक BJP चीफ ने किया चैलेंज

 

Karnataka Politics: कर्नाटक में मंत्री और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे के बजरंग दल और आरएसएस पर बैन को लेकर दिए बयान से सियासत तेज हो गई है. इसी के चलते कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कतील ने प्रियांक खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि हिम्मत हो तो RSS और बजरंग दल के ऊपर बैन लगाकर दिखाएं. कांग्रेस ने राख में मिल जाएगी. प्रियांक खरगे के लिए सही यह होगा कि वे देश की हिस्ट्री का भी पता कर ले. 

प्रियांक खरगे का बैन लगाने की चैलेंज

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कतील ने बताया कि प्रियांक खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन पर बैन लगाने की बात कर रहे है. प्रधानमंत्री आरएसएस से आते हैं. वह एक स्वयंसेवक हैं, जो आज सेंट्रल पोजिशन में हैं. हम सब लोग भी आसएसएस से हैं. इससे पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा, नरसिम्हाराव की सरकार ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर बैन लगाने का प्रयास किया था पर वो कामयाब नहीं हो पाए थे.

कर्नाटक बीजेपी चीफ ने कही यह बात

नलिन कतील ने बताया कि अगर कांग्रेस आरएसएस और बजरंग दल पर बैन लगाने की कोशिश की तो वह जलकर राख हो जाएगी. जान लें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व बसवराज बोम्मई पहले कांग्रेस को आरएसएस पर बैन लगाने की चुनौती दी जा चुकी हैं. 

क्या था प्रियांक खरगे का बयान?

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियांग खरगे ने बयान देते हुए बताया था कि कर्नाटक में अगर कोई संगठन सांप्रदायिकता फैलान और शांति भंग करने की कोशिश करता है तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे सरकार उस संगठन पर बैन लगाने में भी संकोच नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें - Business Idea: मात्र 50000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, होगी मोटी कमाई