The Chopal

अगर इस तरह की कपास की खेती तो पैदावार होगी दोगुनी, फ्री मिल रहा बीज

Kapas Kheti Ki New Technique : भारत देश में सबसे ज्यादा कपास का उत्पादन होता है, भारत के मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कपास की खेती की जाती है यहां सबसे ज्यादा कपास की पैदावार होती है, मध्य प्रदेश में बीटी नरमा की खेती की जाती है.
   Follow Us On   follow Us on
अगर इस तरह की कपास की खेती तो पैदावार होगी दोगुनी, फ्री मिल रहा बीज

The Chopal, Kapas Kheti Ki New Technique : भारत देश में सबसे ज्यादा कपास का उत्पादन होता है, भारत के मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कपास की खेती की जाती है यहां सबसे ज्यादा कपास की पैदावार होती है, मध्य प्रदेश में बीटी नरमा की खेती की जाती है, किसान की आय को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा नए-नए प्रयोग किये जा रहे हैं, हाल ही में कृषि विभाग द्वारा HDPS ( हाई डेसिटी प्लाटिंग सिस्टम ) के द्वारा कपास की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, इस विधि से आमतौर कपास की खेती के मुकाबले उत्पादन में काफी बढ़ोतरी होती है, मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी इस तकनीक के द्वारा कपास की खेती की जाती है

पिछले साल किसानों ने 5 अलग अलग प्रकार की  किस्मों की खेती  इस विधि से की थी. केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र नागपुर से कपास की कम फैलने वाली एवं कम बढ़वार वाली देशी किस्में सीएएन 1032 (बीएस), सीएएन 1028 (बीएस), सुरज बीटी (बीएस), रजत बीटी (बीएस), पीकेवी 081 बीटी (बीए) के बीज केंद्र ने उपलब्ध कराए थे. अबकी बार  भी इन्ही किस्मों के बीज किसानों को उपलब्ध कराएंगे.

होगी अधिक पैदावार

मध्य प्रदेश में खरगोन कृषि विभाग के उप संचालक एमएल चौहान ने  जानकारी दी खरगोन में कपास की खेती  लगभग 2 लाख 22 हजार में की जाती है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को अधिक उत्पादन के लिए हाई डेंसिटी प्लांटिंग सिस्टम के तरह बोनी करने की सलाह दी जा रही है. जिले में आमतोर किसान 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार होती है, लेकिन एचडीपीएस सिस्टम से नई किस्में लगाने पर 25 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त होता है.