बिहार में फ्री बिजली चाहिए तो लगवाना होगा स्मार्ट मीटर, कंपनी का ऐलान
Bihar News : बिहार राज्य में बिजली कंपनी (SBPDCL) ने स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत बिजली कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगाना जरुरी है, अगर वे हर महीने मुफ्त बिजली चाहते हैं। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर कर्मियों को मुफ्त बिजली नहीं दी जाएगी। इस संबंध में आदेश साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने जारी किया है। कंपनी द्वारा लिए गए इस निर्णय से कम से कम 8 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे।
बिजली कर्मियों को स्मार्ट मीटर लगवाना, अनिवार्य
कंपनी ने एक पत्र में कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर राज्य में लगाए जा रहे हैं। अब तक, बिहार में 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। इसके बावजूद, स्मार्ट मीटर को लेकर बार-बार प्रश्न उठते रहते हैं। इसे दूर करने के लिए हर कर्मचारी के पास स्मार्ट मीटर होना चाहिए। क्योंकि कंपनी हर महीने एक निश्चित यूनिट तक कर्मचारियों को मुफ्त बिजली देती है। इसी वजह से कंपनी ने कहा कि निशुल्क बिजली की सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य है।
कर्मचारियों को मिलती है, प्रति महीना बिजली छूट
ध्यान देने योग्य बात यह है कि 23 हजार 800 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 50 यूनिट प्रति महीना खपत में छूट मिलती है। वहीं, 23801 से 28700 रुपए तक मूल वेतन वाले व्यक्ति को 75 यूनिट प्रति माह बिजली मिलती है, जबकि 28701 से 34900 रुपए तक मूल वेतन वाले व्यक्ति को 100 यूनिट प्रति माह बिजली मिलती है। वहीं 34901 से 56900 रुपए तक मूल वेतन वालों को 125 यूनिट प्रति माह बिजली दी जाती है, जबकि 56901 रुपए से अधिक मूल वेतन वालों को 200 यूनिट प्रति माह दी जाती है।
यह छूट सिर्फ बिजली कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर मिलती है। प्रमाण पत्र के आधार पर बिजली की सुविधा निशुल्क दी जाती है अगर कोई कर्मी अपने घर की जगह किसी किराए के मकान पर रहते हैं।