राजस्थान में ससुर ने बहू को दिया ऐसा गिफ्ट, जो बन गया चर्चा का विषय, हुई अनोखी शादी
Rajasthan News : राजस्थान के रहने वाले और असम के रहने वाले रामस्वरूप ढाका ने अपने पुत्र के विवाह में दहेज नहीं लेकर एक मिसाल दी है। उसने बहू को नेग में 16 लाख रुपये की लग्जरी कार भी दी।
Rajasthan unique marriage : क्षेत्र के अलखपुरा बोगण गांव के निवासी रामस्वरूप ढाका, जो असम से आया था, ने अपने पुत्र के विवाह में दहेज नहीं लेकर मिसाल पेश की और बहू को नेग में लग्जरी कार भेंट की। ढाका के पुत्र विकास की पत्नी निकिता कटराथल निवासी सुभाष गढ़वाल की पुत्री थी।
16 लाख रुपए की लग्जरी कार भी भेंट की
ढाका ने अपने पुत्र की शादी में लड़की से दहेज नहीं लिया, बल्कि सवा रुपये का नारियल लेकर समाज को आदर्श बनाया। ढाका ने पुत्रवधू को शादी के बाद होने वाली परंपरागत पग पकडाई में लग्जरी कार भी दी, जो लगभग 16 लाख रुपये की थी। विवाह समारोह में बहुत से प्रबुद्ध लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
पहल: महज एक रुपए में होगा विवाह
उधर, खंडेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर, जयपुर में इस्माइल सोलंकी सीकर की अध्यक्षता में शेखावाटी रंगरेजान सम्मेलन समिति की बैठक हुई। इसमें समाज सुधार के विषयों पर चर्चा हुई और कई फैसले किए गए। समिति के प्रवक्ता सीटीआई अनवर हुसैन ने बताया कि नौ नवंबर को लगभग 40-50 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन महज एक रुपये में होगा।
सम्मेलन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष हाजी अय्यूब महरोली चुना गया। समिति के सचिव मोहम्मद फारुक लोधी ने बैठक में कहा कि हबीब, हाजी गयासुद्दीन और तारा हुसैन इस सम्मेलन में अपने बच्चों का विवाह करेंगे। और अधिक जोड़ों को पंजीकृत करें। इसमें अमीर-गरीब का कोई फर्क नहीं होता, और सभी इसमें शामिल होते हैं।
ये पढ़ें - Rajasthan News : राजस्थान का यह जिला बना धार्मिक पर्यटन हब, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे