The Chopal

Indian Oil और HP पेट्रोल पंप पर आपके साथ हो गड़बड़ी ऐसे करें शिकायत, तुरंत मिलेगा समाधान

Petrol Pump Complaint : कई बार पेट्रोल पंप पर हमारे साथ चीट हो जाती है तो आइए इस वाक्या के माध्यम से जान लिजिए कि अगर आपके साथ भी हो जाएं गड़बड़ी तो चुटकियों में समाधान पाने के लिए ऐसे कर सकते हैं शिकायत।
   Follow Us On   follow Us on
If something goes wrong with you at Indian Oil and HP petrol pump, complain like this, you will get immediate solution

The Chopal : आप अक्सर पेट्रोल पंप पर जाते हैं और पेट्रोल पंप पर हो रही गड़बड़ी(Trouble happening at petrol pump)के देख कर चुपचाप लौट आते हैं. ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं है कि आखिर पेट्रोल पंप पर हो रही धोखाधड़ी की शिकायत कहां की जाती है. जबकि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शिकायत कर सकते हैं और आपकी शिकायत पर कार्रवाई भी की जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे शिकायत कर सकते हैं.

HP पेट्रोल पंप गड़बड़ी होती है तो ऐसे करें शिकायत

अगर आपको एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल में कोई भी दिक्कत लगती है आप HP GAS के हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो एचपी के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं.

Indian Oil में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंप्लेट

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की शिकायत करने के लिए आप इंडियन ऑयल के हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल कर के शिकायत कर सकते हैं.

ऑनलाइन इन वेबसाइट पर करें कंप्लेंट

अगर आप ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो गूगल पर इस पोर्टल https://pgportal.gov.in/ पर जाकर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप मीनिसिट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस की वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं.

अगर इसमें कोई भी इंसान दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाता है और उसको भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है. अगर मामला ज्यादा सीरियस होता है तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

पेट्रोल सही है या उसमें मिलावट है ऐसे करें चेक

इसको जानने के लिए आपको समझना होगा कि अगर पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 के बीच हौ तो वो पेट्रोल बढ़िया होता है. वहीं अगर ये डेंसिटी 730 से कम और 800 से ज्यादा है तो संभवाना है कि इसमें मिलावट की गई है. डीजल की डेंसिटी 830 से 900 के बीच होती है तब वो डीजल आपके लिए सही होता है.

Also Read: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में इस दिन होंगे डॉक्यूमेंट चेक, जानिए ऐड्मिट कार्ड सहित भर्ती की अहम तिथियां