The Chopal

Indian Railway : अब के बाद ट्रेन में लें आराम से चैन की नींद, नहीं छुटेगा रेलवे स्टेशन

Indian railway services- रात के समय नींद आने की वजह से बहुत से यात्रियों का स्‍टेशन छूट जाता है. स्‍टेशन छूट जाने से उन्‍हें काफी परेशानियां होती हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने डेस्टिनेशन अलर्ट सेवा (Irctc Destination Alert Service) शुरू की है.
   Follow Us On   follow Us on
Indian Railway: From now on, sleep peacefully in the train, you will not miss the railway station

The Chopal News , Raliways : रात को ट्रेन में सफर करते समय यात्री को डर हमेशा बना रहता है कि कहीं आपकी आंख न लग जाए और आपका स्टेशन न छूट जाए. बहुत से यात्रियों का स्‍टेशन नींद आने की वजह से छूट भी जाता है. लेकिन, अगर आप रेलवे (Indian Railway) की डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप सुविधा का लाभ उठाते हैं तो आप चैन की नींद सो सकते हैं. आपका स्‍टेशन आने से पहले ही रेलवे आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजकर आपको जगा देगा ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे. रात में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए आईआरसीटीसी की यह सेवा किसी तोहफे से कम नहीं है.

यात्रियों के सोते रहने के कारण स्‍टेशन न छूटे, इसके लिए रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू की है. ये सुविधा यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलती है. फिलहाल यह सेवा देश की कुछ चुनिंदा लंबी दूरी की ट्रेनों में ही उपलब्‍ध है. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए यात्रियों को ज्‍यादा शुल्‍क भी नहीं देना होगा. मेट्रो शहर से कॉल करने पर प्रति मिनट 1.20 रुपये की दर से शुल्क लगेगा. वहीं, नॉन-मेट्रों शहरों के लिए 2 रुपये प्रति मिनट की दर निर्धारित है. वहीं, एसएमएस के लिए 3 रुपये लगेंगे.

20 मिनट पहले बजेगा अलार्म

रात के समय में यात्रा कर रहे यात्री को ट्रेन के यात्री के गंतव्‍य स्‍थान पर (Destination Address) पर पहुंचने से पहले उसके मोबाइल पर वेकअप अलार्म (Wake Up Alarm) भेजा जाएगा. यह अलार्म यात्री का स्‍टेशन आने से 20 मिनट पहले भेजा जाएगा. स्‍टेशन आने से 20 मिनट पहले अलार्म बजने से यात्री आराम से अपना सामान वगैरह संभाल सकता है और उतरने की तैयारी कर सकता है.

ऐसे करें अलार्म सेट

वेकअप अलॉर्म सेट करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के हेल्‍पलाइन नंबर 139 नंबर पर यात्री को अपने मोबाइल से कॉल करना होगा. कॉल रिसीव होने पर यात्री से भाषा चुनने के लिए कोई अंक दबाने को कहा जाएगा. इसके बाद वेकअप डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए लिए 7 और फिर 2 नंबर दबाना होगा.

इसके बाद यात्री को अपना 10 अंकों का PNR नंबर करना होगा. पीएनआर दर्ज करने के बाद 1 नंबर दबा कर इसे कंफर्म करना होगा. इतना करने के बाद यात्री का डेस्टिनेशनल अलर्ट सेट हो जाएगा. मैसेज (SMS FOR Destination Alert) के जरिए भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है. इसके लिए अपने फोन के मैसेज में जाएं और ALERT टाइप कर 139 पर भेज दें.

Also Read: Ajab-Gajab : भैंस ने निगला 2 लाख रुपये का सोना, इस तरह मिला मालिक को समान