Indian Railway: भारत की सबसे आलसी ट्रेन, 5 घंटे में काटेगी सिर्फ 46 किलोमीटर का सफर
India Laziest Train : भारतीय रेलवे के माध्यम से अपने ट्रेनों में सफर तो किया ही होगा. आज के बुलेट ट्रेन के जमाने में घंटो की दूरियां मिनटों में तय की जाती है. क्या आपने कभी भारत की आलसी ट्रेन में सफर किया है. यह ट्रेन 9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.
Nilgiri Mountain Railway : भारतीय रेलवे यातायात का प्रमुख साधन है. भारतीय रेलवे में अपने हाई फैसिलिटी वाली ट्रेन और सबसे तेज ट्रेन के अलावा कम दूरी वाली ट्रेनों के बारे में तो जरूर ही सुना होगा. लेकिन देश के ज्यादातर लोग आलसी ट्रेन के बारे में नहीं जानते हैं. यह ट्रेन काफी धीमी गति से चलती है।
अंग्रेजों के समय हुई शुरुआत
लेकिन इस धीमी गति वाली ट्रेन में भी आपको खूबसूरती के काफी नजारे देखने को मिलते हैं. देश में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से भी इसका संचालन काफी ज्यादा स्लो है. लेकिन जिस रास्ते से होकर यह है ट्रेन गुजरती है, वहां का खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है. भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन नीलगिरी माउंटेन है. इस ट्रेन की शुरुआत अंग्रेजों के समय हुई थी. सबसे धीमी गति होने के बावजूद भी इस ट्रेन के नाम की रिकॉर्ड है. यह ट्रेन नीलगिरी पर्वत से होकर गुजरती है.
सबसे धीमी रफ्तार की ट्रेन
यह ट्रेन एशिया और भारत की सबसे धीमी ट्रेन है. इस ट्रेन के धीमी होने की वजह खुद मंत्रालय की ओर से दिया गया है. यह टॉय ट्रेन 46 किलोमीटर लंबा सफर 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 5 घंटे में तय करती है. किस ट्रेन की रफ्तार भारत की सबसे तेज ट्रेन की रफ्तार से करीब 16 गुना कम है.
दिखता है मनमोहक नजारा
इस ट्रेन की धीमी रफ्तार होने के बावजूद भी है ट्रेन पर्यटकों की पहली पसंद है. छुट्टियों के दौरान पर्यटक इस ट्रेन का प्रयोग सबसे ज्यादा करते हैं. इस ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को मनमोहन और आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं. छुट्टियों के दौरान पर्यटक मौज मस्ती के लिए यहां आते हैं. इस रेल में सफर करने पर आपको पहाड़ हरियाली पानी और अन्य प्राकृतिक सुंदरता देखने को नजर आने वाली है.
ऊटी की अनोखी यात्रा
यात्री 1908 से ऐसी मनमोहक यात्रा का नजारा ले रहे हैं. ऊटी की अनोखी यात्रा यात्रियों के लिए काफी सुकून देने वाली होती है. गर्मी के मौसम में अंग्रेज गर्मी से राहत पाने के लिए यहां घूमने आते थे. यहां शानदार हिल स्टेशन और अच्छे मौसम के चलते लोग छुट्टियों का आनंद लेने यहां आते हैं. अब यह दिनेश को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है.
ट्रेन की टाइमिंग
नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन सुबह 7.10 बजे मेट्टुपालयम से निकलती है और दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती है। IRCTC के अनुसार, ट्रेन अपनी वापसी में दोपहर 2 बजे ऊटी से निकलती है और शाम 5.35 बजे मेट्टुपालयम पहुंचती है। रास्ते में कुन्नूर, वेलिंगटन, अरावनकाडु, केटी और लवडेल प्रमुख स्टेशन हैं।