The Chopal

इस एक्सप्रेसवे पर नहीं होगा गाड़ियों का शोर, बन रहा देश का पहला साउंडप्रूफ एक्सप्रेसवे

Delhi Dehradun Expressway : देश में पहला साउंडप्रूफ एक्सप्रेस वे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे होगा। उत्तराखंड में यह एक्सप्रेस 12 किमी तक जंगल के अंदर है। इसमें कोशिश की गई है कि वाहनों का शोर जंगल में ना पहुंचे। इसी के साथ यह भी प्रयास किया गया है कि सड़क की रोशनी भी जंगल में ना जाए।

   Follow Us On   follow Us on
इस एक्सप्रेसवे पर नहीं होगा गाड़ियों का शोर, बन रहा देश का पहला साउंडप्रूफ एक्सप्रेसवे

Delhi Dehradun Expressway Route Map : राष्ट्रीय राजधानी को देव भूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को सीधा कनेक्ट करने के लिए बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस देश का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेस वे माना जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे उत्तराखंड में दो बड़े जंगलों के बीच से निकलेगा, बावजूद इसके इस एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों का शोर जंगल में विचरण करने वाले जानवरों तक नहीं पहुंचेगा। यही नहीं, एक्सप्रेस पर लगे हाईमास्ट लाइटों से भी जंगली जानवर प्रभावित नहीं होंगे।

इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद इस तकनीक को विकसित किया और पहली बार इसका इस्तेमाल दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस में किया गया है। यह सारी कवायद वाहनों के शोर और रोशनी से वन्य जीवों को बचाने के लिए की गई है। दरअसल दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद राजाजी और शिवालिक के जंगलों के बीच से निकल रहा है।

जंगल में है 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस वे

जंगली जानवरों को संभावित असुविधा को देखते हुए इन दोनों ही जंगलों में करीब 12 किमी तक यह एक्सप्रेस वे एलिवेटेड बनाया गया है। इसमें कोशिश हुई कि वाहन ऊपर ऊपर निकल जाएंगे और जानवर नीचे विचरण करते रहेंगे। इसके बाद भी आशंका जताई जा रही थी कि वाहनों का शोर और एक्सप्रेस वे की लाइटिंग वन्य जीवों को डरा सकती है। इस आशंका के मद्देनजर भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च की और इस पूरे 12 किमी के एलिवेटेड रोड को साउंड प्रूफ बना दिया।

800 नान स्कैटरिंग लाइटें लगीं

इसी प्रकार इस एक्सप्रेस वे पर लाइटों को इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है कि पूरी लाइट सड़क पर पड़े और नीचे जंगल में इसका कोई असर ना हो। इसके लिए एलिवेटेड रोड पर 800 नान स्कैटरिंग लाइटें लगाई जा रही हैं। संस्थान के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस व्यवस्था से एक्सप्रेस के ऊपर वाहनों का शोर चाहे जितना भी हो, नीचे जंगल में थोड़ी भी आवाज नहीं आएगी। इसी प्रकार रात के समय इस रोड पर लगी लाइटों की भी रोशनी नीचे नहीं आएगी। ऐसे में वाहन निर्विघ्न विचरण कर सकेंगे।

कम हो जाएगी देहरादून की दूरी

2324 करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होना था,जो हो गया है। 98-99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इसके चालू होने के साथ ही दिल्ली से देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके जरिए 6 घंटे का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा । छह लेन चौड़े और 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में किया जा रहा है। छात्रों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग को कई जगहों पर एफओबी भी बनाए गए हैं।