The Chopal

UP के इस जिले में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, 19 गांवों की जमीन का 4 गुना रेट पर अधिग्रहण

सीईओ गीडा अनुज मलिक ने कहा कि धुरियापार में नए औद्याेगिक क्षेत्र के लिए जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। जमीन का अधिग्रहण होने पर इसे भी गीडा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहां बड़े उद्योग लगेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास के अलावा रोजगार के भी नए अवसर बनेंगे।
   Follow Us On   follow Us on
Industrial area will be built in this district of UP, land of 19 villages will be acquired at 4 times the rate

The Chopal : धुरियापार में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गई। मंगलवार को गजपुर के काश्तकार श्रीकांत पुत्र राम हरख ग्राम हरपुर से दो एकड़ 40 डिस्मिल जमीन का बैनामा गीडा प्रशासन ने कराया। जमीन के बदले इन्हें 1,78,66,400 रुपये का भुगतान किया गया। प्रथम चरण में 1600 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई जानी है।

भविष्य में गोरखपुर व आसपास बड़े उद्योगों के स्थापना की संभावना को देखते हुए गीडा से करीब 50 किलोमीटर दूर धुरियापार में 5500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाना है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। सितंबर में हुई गीडा बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि प्रभावित किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा।

सबसे पहले चीनी मिल के नजदीक के गांव हरपुर, काश्तकाशी नायक और सकरदेइया के किसानों की जमीनों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इसके लिए किसानों से बातचीत दशहरा से पहले ही फाइनल हो गई थी। मंगलवार को गोला तहसील में पहली रजिस्ट्री कराई गई। गीडा प्रशासन की तरफ से एनके जायसवाल समेत कई अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये गांव शामिल हैं नए औद्योगिक क्षेत्र में

धुरियापार के नए औद्योगिक क्षेत्र में गौर खास, हरपुर तप्पा चानपार, बाथ बुजुर्ग, काश्तकाशी नायक, मठ दुर्वासा, घड़ारी, काश्त सुबंष दूबे, चाड़ी, भिसनपट्टी, दादोपार, दिघरुआ, समरदेइया, परसा बुजुर्ग, दुबरीपुर, बास खुर्द, पूरा दयाल, बरपार माफी और धौरहरा गांव को शामिल किया गया है।

सीईओ गीडा अनुज मलिक ने कहा कि धुरियापार में नए औद्याेगिक क्षेत्र के लिए जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। जमीन का अधिग्रहण होने पर इसे भी गीडा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहां बड़े उद्योग लगेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास के अलावा रोजगार के भी नए अवसर बनेंगे।

News Hub