The Chopal

Jaipur News : पिंकसिटी से अबू धाबी के लिए शुरू होगी इस तारीख से सीधी फ्लाइट

Rajastan Jaipur News : यदि आप जयपुर या आसपास के इलाके के रहने वाले हैं और आपको खाड़ी देशों के लिए हवाई यात्रा करनी है तो अब आपको अपनी फ्लाइट के लिए दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं होगी.
   Follow Us On   follow Us on
Jaipur News : पिंकसिटी से अबू धाबी के लिए शुरू होगी इस तारीख से सीधी फ्लाइट

The Chopal, Rajastan Jaipur News : यदि आप जयपुर या आसपास के इलाके के रहने वाले हैं और आपको खाड़ी देशों के लिए हवाई यात्रा करनी है तो अब आपको अपनी फ्लाइट के लिए दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल,जयपुर एयरपोर्ट से एक अन्‍य खाड़ी देश के लिए जल्‍द ही फ्लाइट शुरू होने जा रही है. फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर लगभग सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

एतिहाद एयरवेज द्वारा 11 जून से फ्लाइट को शुरू किया जाएगा। यह फ्लाइट प्रतिदिन (सप्ताह में सातों दिन) जयपुर से अबू धाबी और अबू धाबी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। शुरुआती दिनों में एतिहाद एयरवेज द्वारा 196 यात्रियों की क्षमता वाले विमान (फ्लाइट) का संचालन किया जाएगा।

जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता के अनुसार, जयपुर से अबूधाबी के बीच फ्लाइट ऑपरेशन के लिए एतिहाद एयरवेज ने रुचि दिखाई है. एतिहाद एयरवेज की पहली फ्लाइट 11 जून को सुबह 7:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. अबू धाबी से पहली बार जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाली एतिहाद एयरवेज की इस फ्लाइट और मुसाफिरों का का स्‍वागत वॉटर कैनन सल्‍यूट के साथ किया जाएगा. 

इसके बाद, सुबह करीब 11 बजे यह फ्लाइट वापस अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएगी. जिसके बाद, इसी समय पर इस फ्लाइट का रोजना परिचालन किया जाएगा. शुरूआत में एहतियाद एयरवेज जयपुर से अबूधाबी के बीच 196 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगा. मुसाफिरों की रुचि के अनुसार, आने वाले समय में यात्री सीटों की संख्‍या में इजाफा किया जा सकता है.  

जयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल 22 डोमेस्टिक और चार इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन हो रहा

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल 22 डोमेस्टिक और चार इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। जो भारत के ही अलग-अलग राज्यों के 22 शहरों को सीधे जयपुर से जोड़ती है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, अयोध्या समेत 22 शहर शामिल है। जबकि चार फ्लाइट दुनिया के अलग-अलग शहरों को जयपुर से जोड़ती है। इनमें दुबई, बैंकॉक, मस्कट और शारजाह की फ्लाइट शामिल है।जिसकी वजह से जयपुर में प्रतिदिन 120 फ्लाइट का ट्रैफिक मूवमेंट रहता है।

ये पढ़ें - Delhi में महिलाओं के बाद फ्री में ये लोग कर पाएंगे सफर, सरकार का बड़ा ऐलान