The Chopal

Bihar में जमालपुर-मुंगेर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Bihar Railway Update : बिहार सरकार रेलवे पर 1890 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जिससे बिहार के 5 जिलों को सीधे तौर पर बड़ा फायदा मिलने वाला है। इससे जमालपुर व मुंगेर और मुंगेर व भागलपुर के बीच रेल यात्रा में पूर्ण रूप से सुविधा मिलने वाली है। इसी के साथ ही गुड्स ट्रेनों के अधिक परिचालन होने से रेलवे को ज्यादा मुनाफा होने वाला है।
   Follow Us On   follow Us on
Bihar में जमालपुर-मुंगेर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, इन जिलों को मिलेगा लाभ

The Chopal, Bihar News : बिहार सरकार रेलवे पर 1890 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जिससे बिहार के 5 जिलों को सीधे तौर पर बड़ा फायदा मिलने वाला है। बल्कि इतना ही नहीं रेलवे विभाग को इससे राजस्व की भी प्राप्ति होने वाली है, इस योजना से बिहार में रेल का नेटवर्क और भी मजबूत होने वाला है। दरअसल बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर से मुंगेर तक रेल लाइन का दोहरीकरण का काम किया जाने वाला है। जिस योजना पर 1890 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा रतनपुर से मुंगेर जाने वाली वाई लेन पर भी दूसरी रेल पटरी बिछाई जाने वाली है।

गंगा नदी पर मुंगेर में बनेगा पुल

अभी तक मुंगेर जिले में गंगा नदी पर बने हुए श्री कृष्ण सेतु पर सिंगल रेल लाइन गुजरती है। इसी बीच जमालपुर से लेकर मुंगेर के बीच होने वाले दोहरीकरण से अब इस पुल के समीप एक दूसरे पुल का निर्माण होने की भी संभावना है। इसके चलते गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में मुंगेर के रेलवे पुल को हरी झंडी मिली थी और तब से ही लेकर लगातार इसके दोहरीकरण की मांगे उठती रही है।

मगर अब डीपीआर तैयार हो जाने के पश्चात लोगों में इसकी उम्मीद जगी है। इसके अलावा मुंगेर में रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे कर लिया गया है तथा डीपीआर तैयार हो गया है। अब बहुत ही जल्द डबल लाइन के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

2 साल पहले मिली मंजूरी से, इन जिलों को होगा लाभ

जमालपुर मुंगेर रेल लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए सर्वे का कार्य 2 मार्च 2022 से ही शुरू कर दिया गया था। इसके तहत ड्रोन और फोटो ग्रामेटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एरियल सर्वे हुआ था। इसके पश्चात अब जाकर इसका डीपीआर तैयार हुआ है। जमालपुर मुंगेर रेलखंड के दोहरीकरण हो जाने पर इस रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने वाली है और यात्रियों को अलग-अलग तरह की सहूलियत मिलने वाली है।

जमालपुर के वाई लेन के दोहरीकरण कार्य के शुरू होने पर भागलपुर से मुंगेर होते हुए खगड़िया और बेगूसराय जाने वाली ट्रेन की संख्या में इजाफा होने वाला है और इसका पूरा फायदा जमुई और बांका के लोगों को भी मिलेगा। ऐसी स्थिति पर अब लोगों में इस रेलखंड के दोहरीकरण की उम्मीद बढ़ गई है.