The Chopal

Jio का आया धांसू प्लान और Airtel के छूटे गए पसीने, ज्यादा वैलिडिटी अधिक डेटा की मौज

Reliance Jio :रिलायंस जियो और एयरटेल के पास महंगे से लेकर सस्ते प्लान्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। लेकिन अगर आप लंबी वैधता वाला एक अच्छा रिचार्ज प्लान चाहते हैं, जिसमें भरपूर डाटा और अनमिलिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिले, तो हम आपके लिए जियो और एयरटेल के खास रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं।
   Follow Us On   follow Us on
Jio का आया धांसू प्लान और Airtel के छूटे गए पसीने, ज्यादा वैलिडिटी अधिक डेटा की मौज

The Chopal, Reliance Jio : रिलायंस जियो और एयरटेल के पास महंगे से लेकर सस्ते प्लान्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। लेकिन अगर आप लंबी वैधता वाला एक अच्छा रिचार्ज प्लान चाहते हैं, जिसमें भरपूर डाटा और अनमिलिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिले, तो हम आपके लिए जियो और एयरटेल के खास रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। दोनों कंपनी 666 रुपये में प्लान ऑफर करती हैं। हालांकि एयरटेल और जियो के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स में बहुत अंतर है। आज हम आपको इसी अंतर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी हो की आपके लिए कौनसा प्लान बेस्ट है।

Jio का 666 रुपये वाला प्लान

जियो के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह इस प्लान में कुल 126 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन के हिसाब से डेली 100 SMS की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही जियो के कई एप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी+, जियोसावन, जियोमीट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

Airtel का 666 Plan 

666 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। इस प्लान में 77 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान के साथ Amazon Prime Video Mobile Edition, अपोलो 24 | 7 Circle, Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक, Shaw Academy से फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिलता है।

Airtel और Jio के 666 रुपये वाले प्लान में किसका है बेस्ट?

जियो और एयरटेल के 666 रुपये वाले प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर वैलिडिटी का है। जहां जियो के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है तो वहीं एयरटेल के प्लान में 77 दिन की वैद्यता मिलती है। ज्यादा वैलिडिटी की वजह से जियो के प्लान में यूजर्स को 10.5GB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है। बाकि सब बेनेफिट्स दोनों प्लान में एक जैसे हैं। ऐसे में ये आपको तय करना है कि आपको किस प्लान से रिचार्ज करना है।

ये पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश के कनपुरिया बुकनू का पूरी दुनिया में बजेगा डंका, जीआई टैग पर बड़ी तैयारी