UP में बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी चल रही हैं कटिया बाजी, निगम की छापेमारी हुई तेज
UP News : गर्मी का सीजन आ चुका हैं अब बिजली की जरूरत का तो आपको पता ही होगा। UP के इस क्षेत्र में लोग बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली चोरी करने से नहीं रुक रहे हैं। निगम ने बीते साल बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया था। चलो जाने क्या हैं पूरा माजरा-
Uttar Pradesh News : क्षेत्र के महुई पांडेय गांव में एक साल से चोरी से बिजली जलाते हुए गिरफ्तार होने के बावजूद, जेई ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गत 28 दिसंबर को, निगम ने 58999 बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया था। बिजली चोरी पकड़े जाने पर फिर भी कार्रवाई की गई। बिजली चोरी निरोधक धारा में केस दर्ज होने से अन्य बकायेदार निराश हैं।
33/11 केवी बिजली निगम सलेमपुर ग्रामीण अवर अभियंता विजय कुमार गोड़ खुखुंदू थाना क्षेत्र के महुई पांडेय गांव में विद्युत जांच करने के लिए तीन दिन पहले पहुंचे थे। गांव में एक चेकिंग अभियान के दौरान रविन्द्र पांडेय को बिजली चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया। Over Engineer ने बताया कि पिछले 28 दिसंबर को रविन्द्र पांडेय का बिजली बिल 58,999 रुपये बकाया होने पर कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया था। लेकिन चेकिंग के दौरान बिजली जलाते हुए पकड़े गए, बिना बकाया बिल जमा किए। इतना ही नहीं, बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करते समय वह कर्मचारियों से उलझ गया।
वरिष्ठ अभियंता ने बताया कि बकायेदार कर्मचारियों को धमकाने लगे। उनका कहना था कि देवरिया एंटी पावर थाने में महुई पांडेय निवासी रविंद्र पांडेय के खिलाफ बिजली चोरी निरोधक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेई ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
ये पढ़ें - Haryana News : हरियाणा के इन 31 प्रतिशत किसानों को नहीं मिलेगा MSP का लाभ, जानिए क्या है वजह