Delhi Mumbai Expressway सफर करने से पहले जानिए नए नियम, AI से रखी जाएगी नजर

वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। अगर आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं और आपने अगर ट्रैफिक के नियमों को उल्लंघन किया तो आपके फोन पर ही चालान कट जाएगा।
   Follow Us On   follow Us on
Know the new rules before traveling on Delhi Mumbai Expressway, AI will keep an eye on them

Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब बचकर नहीं निकल सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन का चालान कटेगा। चालान कटने की जानकारी वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक्सप्रेसवे पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को जल्द ही शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिस्टम के अगस्त माह के अंत तक या फिर सितंबर माह में शुरू होने की उम्मीद है।

सीमा चयन कर लगाए गए बोर्ड

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सीमा का चयन कर बोर्ड लगाए गए हैं ताकि पुलिस को जांच करने में आसानी हो और पता लग सकेगा कि कौन सा एरिया किसा जिले व किस थाना के अंर्तगत आ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों की यह सिस्टम पहचान करेगा। इसके बाद संबंधित राज्य की पुलिस को वाहन की फोटो और विडियो भेजी जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस नियमानुसार चालान काटकर वाहन चालक के मोबाइल पर जानकारी भेजेगी।

ट्रैफिक नियमों का हो रहा उल्लंघन

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन गुजर रहे हैं। इनमें कारों की संख्या ज्यादा है। इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ऑटो आदि चलाने की अनुमति नहीं है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर लोग बाइक दौड़ाते हैं, साइक्लिंग कर रहे हैं। शॉर्ट कट के चक्कर में लोग वाहनों को गलत दिशा में चला रहे हैं। वहीं लेन ड्राइविंग के नियम का पालन नहीं हो रहा है और कुछ कार चालक एक्सप्रेसवे पर ज्यादा स्पीड में वाहनों को चलाते है। कई बार कारों की स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज्यादा होती है। एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहन न चले इसके लिए हर प्रवेश पॉइंट पर बेरिकेडिंग कर मार्शल तैनात किए जाने की बात कही जा रही है।

अलीपुर में बना है सेंटर

एनएचएआई अधिकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर 75 किलोमीटर से अधिक के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम पूरा हो चुका है। सोहना के अलीपुर में यातायात प्रबंधन केंद्र बनाया है, जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की निगरानी होगी। कंट्रोल रूम में एक क्लिक से हर वाहन की स्पीड व अन्य ट्रैफिक रुल्स तोड़ने की जानकारी मिल जाएगी। कंट्रोल रूम के अलावा राजस्थान के दौसा, मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई में भी एक-एक उप यातायात प्रबंधन केंद्र बनाए जाएंगे।

पुलिस वाहनों को रुकवाकर करेगी चालान

नूंह में हिंसा के बाद गुड़गांव सहित अन्य जगहों पर तनाव के चलते पुलिस बीते काफी दिनों से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के चालान नहीं कर सकी है। ट्रैफिक इंचार्ज आजाद ने बताया कि जल्द ही एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी।

Also Read: Indian Railways : ट्रेन टिकट से जान लें कौन सी है आपकी बर्थ, बीच में है या कोर्नर में