The Chopal

हरियाणा राजस्थान के लाखों यात्रियों की हुई मौज,नई दिल्ली स्टेशन की भागदौड़ बचेगी, यहां से मिलेगी ट्रेन

Redevelopment of Railway Stations :हरियाणा और राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे  ने दी बड़ी सौगात , उन यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन की ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, हम उनको फायदे के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे पूरे देश में 10000 से ज्यादा स्टेशनों स्टेशनों को दोबारा रीडेवलप्ड कर रहा है.
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा राजस्थान के लाखों यात्रियों की हुई मौज,नई दिल्ली स्टेशन की भागदौड़ बचेगी, यहां से मिलेगी ट्रेन

The Chopal, Redevelopment of Railway Stations : हरियाणा और राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे  ने दी बड़ी सौगात , उन यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन की ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, हम उनको फायदे के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे पूरे देश में 10000 से ज्यादा स्टेशनों स्टेशनों को दोबारा रीडेवलप्ड कर रहा है इन स्टेशनों के काम दो चरणों में हुए हैं, इस साल लगभग काम पूरा कर लिया जाएगा, स्टेशनों में दो स्टेशन है दिल्ली के भी शामिल है.

भारतीय रेलवे देशभर में 1000 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों को रिडेवलप करा रहा है. इनका काम दो चरणों शुरू हुआ है, इनमें से काफी स्‍टेशनों पर काम पहले चरण में शुरू हो चुका और इस वर्ष पूरा हो जाएगा. इन्‍हीं में से दो स्‍टेशन राजधानी दिल्‍ली के हैं. दोनों स्‍टेशन अपने आप में खास होंगे. इनमें एक बिजवासन और दूसरा सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन है.

दिल्‍ली का पांचवां सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन बिजवासन

भारतीय रेलवे अमृत भारत रेलवे स्‍टेशन के तहत बिजवासन रेलवे स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है. यह स्‍टेशन नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार के बाद पांचवां सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन बनेगा. इस स्‍टेशन की खासियत यह होगी कि स्‍टेशन से मेट्रो या पार्किंग स्‍काई वे बनेंगे, जिससे यात्री सीधा स्‍टेशन पहुंच सकेगा. सात प्‍लेफार्म वाले इस स्‍टेशन से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत पश्चिम भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इन यात्रियों की नई दिल्‍ली स्‍टेशन की भागादौड़ी बच जाएगी. भविष्‍य में ये यात्रियों के पास बिजवासन स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ का विकल्‍प होगा.

सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन पर 2200 कमरों का बिजनेस हब

दिल्‍ली के दिल पर बनने वाले सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन की खासियत यह होगी कि यहां पर आफिस के लिए करीब 2200 कमरे होंगे. यानी कमर्शियल रूप में यह इस जगह को उपयोग कोई भी कर सकता है. स्‍टेशन में आफिस बने होने सबसे बड़ा लाभ होगा कि प्‍लेटफार्म से सीधे आफिस पहुंचा जा सकेगा. यह देश का ऐसा स्‍टेशन होगा जो ट्रेनों की आवाजाही के साथ बिजनेस हब भी बनेगा. यहां पर 41361 वर्ग मीटर आफिस एरिया विकसित किया जाएगा. इस एरिया में करीब 2200 कमरे होंगे. यहां आफिस आने वाले कर्मचारियों प्‍लेटफार्म से उतरकर सीधे आफिस पहुंच सकेंगे. उन्‍हें आवागमन के लिए निजी वाहन, मेट्रो या बस का सफर नहीं करना पड़ेगा. लोकल ट्रेन पकड़कर सीधा आफिस पहुंच सकेंगे. यानी समय और पैसा दोनों की बचत होगी.