The Chopal

UP के इस रिंग रोड के लिए 23 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, 211 करोड़ रुपये मंजूर, लागत 7000 करोड़

संगम नगरी की सबसे महात्वाकांक्षी परियोजना रिंग रोड के निर्माण में जमीन के लिए 211 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए कुल 137 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जा रही है। इसके अलावा लगभग 57 हेक्टेयर सरकारी जमीन भी अधिग्रहीत होगी। रिंग रोड के प्रथम चरण का कार्य करछना तहसील के 23 गांवों में होगा।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
   Follow Us On   follow Us on
Land of 23 villages will be acquired for this ring road of UP

The Chopal , UP : संगम नगरी की सबसे महात्वाकांक्षी परियोजना रिंग रोड के निर्माण में जमीन के लिए 211 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए कुल 137 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जा रही है।

इसके अलावा लगभग 57 हेक्टेयर सरकारी जमीन भी अधिग्रहीत होगी। रिंग रोड के प्रथम चरण का कार्य करछना तहसील के 23 गांवों में होगा। वैसे तो पूरी रिंग रोड परियोजना का एस्टीमेट लगभग 7000 करोड़ रुपये है मगर प्रथम चरण के लिए कुल 3100 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तय किया गया है।

फूलपुर क्षेत्र में दिया जाएगा 148 करोड़ मुआवजा

करछना तहसील क्षेत्र में 48.9 हेक्टेयर तथा फूलपुर में 88.8 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत हो रही है। करछना क्षेत्र में 62 करोड़ 77 लाख रुपये तथा फूलपुर क्षेत्र में 148 करोड़ 23 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना है।

अब तक लगभग 80 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। कुल 160 करोड़ 35 लाख रुपये की मुआवजा राशि अब तक वितरित की जा चुकी है। अधिग्रहीत की जा चुकी जमीन कार्यदायी संस्था के नाम कर दी गई है। अब जल्द ही रिंग रोड का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

इन राज्यों में आवागमन में होगी आसानी

रिंग रोड से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बुंदेलखंड के जिलों के लोगों को आवागमन काफी सहूलियत मिलेगी।

रिंग रोड परियोजना के लिए दो माह पहले तक मात्र 17 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत हो सकी थी। मगर इस दो माह के अंदर 76 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। यही नहीं मुआवजा राशि वितरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। रमेश मौर्य, भूअध्याप्ति अधिकारी

Also Read : यूपी में निकली बंपर नौकरियां, 6970 पदों पर किया जाएगा भर्ती का आयोजन