The Chopal

UP में 115 से ज्यादा गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा नया एक्सप्रेसवे, लिंक एक्सप्रेस-वे से होगा जुड़ेगा

UP News : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक कई नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। प्रदेश विकास के मामले में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. प्रदेश के 115 से ज्यादा गांवों की जमीन अधिग्रहण करके 519.58 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. 

   Follow Us On   follow Us on
UP में 115 से ज्यादा गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा नया एक्सप्रेसवे, लिंक एक्सप्रेस-वे से होगा जुड़ेगा

Gorakhpur Link Expressway : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई है। सूबे के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक्सप्रेस वे से लेकर हाईवे के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लंबा मांग पत्र सौंपा था. इसका असर अब जमीनी स्तर पर नजर आने लगा है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के नजदीक एक नए एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया जाना है। 

नए रूट को लेकर बनी सहमति

यह नया बनने वाला एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होकर सिलीगुड़ी तक जाने वाला है. पहले के प्लान के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर लखनऊ फोरलेन पर जगदीशपुर-कोनी से शुरू किया जाना था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में पिछले हफ्ते हुई बैठक नए रूट को लेकर सहमति बन चुकी है. अब इस एक्सप्रेसवे के नए रूट पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर ने सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया है। 

सिक्स लेन के हिसाब से होगा भूमि अधिग्रहण

गोरखपुर से लेकर सिलीगुड़ी तक भारतमाला परियोजना के तहत नई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 519.58 किलोमीटर की होगी. इस पर 32000 करोड़ का संभावित खर्च आने की संभावना है. फिलहाल इस सड़क का निर्माण फोरलेन ही किया जाएगा. लेकिन बता दें की जमीन अधिग्रहण सिक्स लेन के हिसाब से किया जाना है. इस एक्सप्रेसवे के लिए 75 मीटर चौड़ाई के हिसाब से जमीन अधिग्रहण किया जाना है. यह फैसला इसलिए लिया गया है कि आने वाले समय में सड़क चौड़ीकरण में किसी भी प्रकार की कोई बाधा सामने ना आए। 

उत्तर प्रदेश में 110 किलोमीटर का एरिया होगा कवर 

उत्तर प्रदेश के जिलों में इस एक्सप्रेस वे का 110 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की नई लाइन तैयार करने के लिए तैयारी शुरू करवा दी गई है. बता दें कि लिंक एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होते हुए गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पर साई ने अब सारी तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के तीनों जनपदों से होकर यह एक्सप्रेस वे गुजरने वाला है. गोरखपुर मंडल में गोरखपुर देवरिया और कुशीनगर इसमें शामिल होंगे। गोरखपुर मंडल के तीनों जनपदों में पहले डीपीआर के मुताबिक 115 गांव की जमीन अधिग्रहण होनी थी. लेकिन अब एक्सप्रेस वे के नए रूट के मुताबिक गोरखपुर में जमीन अधिग्रहण होने वाले गांव की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है. 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए 91 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे जैतपुर तक बनाया जा रहा है. दिल्ली से सिलीगुड़ी आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी आसानी होने वाली है. दिल्ली से सड़क मार्ग के माध्यम से एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए सीधे सिलीगुड़ी तक पहुंच जाएंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट है. आजमगढ़ जिले के सालारपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कनेक्ट हो रहा है. 

कम समय में सफल होगा आसान

गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने के लिए करीब 15 घंटे का समय लगता है. यह 15 घंटे का सफर गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच सीधी सड़क न होने की वजह से लगता है. गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक लगने वाला 15 घंटे का सफर इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार की 30 से ज्यादा जिलों के लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा पहुंचाने वाला है.