The Chopal

liquor : बीयर पीने वाले जान लें बोतल पर लिखा यह जरूरी प्वाइंट, छोटी सी गलती पड़ेगी भारी

Beer Bottle Expiry Date : अक्सर लोग बीयर को शराब की जगह पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि बीयर की बोतल पर कुछ लिखा है? अगर नहीं, तो एक छोटी सी भूल आप पर भारी प्रभाव डाल सकती है. इस लेख में हम आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देंगे।

   Follow Us On   follow Us on
liquor: Beer drinkers should know this important point written on the bottle, small mistake will cost heavily

The Chopal : अक्सर लोग किसी भी पार्टी में जाकर बीयर की पेटी उठा लेते हैं। इसके बाद आप तुरंत घर पर आकर इसे पीने लगते हैं; हालांकि, ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। ये बीयर आपकी पार्टी को बर्बाद कर सकती है। यदि आप बीयर पर लिखी एक बात को ठीक से नहीं देखते हैं, तो आपको इस छोटी सी गलतफहमी का भुगतान करना महंगा हो सकता है। 

पुरानी बीयर हो सकती है खतरनाक

दरअसल कई लोग बीयर पर बिना एक्सपायरी डेट देखे ही इसे पी लेते हैं. कई लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं होती है कि बीयर की बोतल पर भी एक्सपायरी डेट (Expiry date on beer bottle) होती है. कुछ जगहों पर विक्रेता अपना स्टॉक खत्म करने के लिए पुरानी बीयर बेचते हैं, जिसे पीना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

ये पढ़ें - नींबू पानी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद के साथ हो सकता हैं हानिकारक, जाने इसके भारी नुक्सान

एक्सपायरी डेट वाली बीयर बेचने के लिए शराब विक्रेता कई आकर्षक ऑफर भी देते हैं. इसीलिए अगर आपको कम पैसों में या फिर एक के साथ एक फ्री बीयर मिल रही है तो इसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखें, अगर बीयर एक्सपायर हो चुकी है तो उसे बिल्कुल न लें और इसकी शिकायत भी करें. 

क्यों खराब हो जाती है बीयर

दरअसल बीयर में अल्कोहल की मात्रा (Alcohol content of beer) 4 से 8 प्रतिशत तक होती है. बाकी हिस्से में जौ और अन्य तरह का पानी होता है. ऐसे में शराब के मुकाबले ये जल्दी एक्सपायर हो जाती है. आमतौर पर बीयर 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है. इसीलिए इसे 6 महीने के भीतर ही पी लेना चाहिए. अगर आपने बीयर खोल दी है तो उसे तुरंत पी लें, क्योंकि कुछ ही घंटों के बाद इसका टेस्ट बिगड़ जाएगा. साथ ही खुली बीयर में बैक्टीरिया आदि का खतरा भी हो सकता है. इसीलिए आगे जब भी पार्टी करें तो इन बातों का जरूर खयाल रखें.

ये पढ़ें - IRCTC : इंडिया का सबसे खास व खूबसूरत रेलवे स्टेशन, टूरिस्ट पैलेस से नहीं हैं कम, क्या किया कभी सफर