The Chopal

उत्तर प्रदेश में निकली हैंड पंप से शराब, देखकर पुलिस के पैरों तले निकली जमीन

बिहार सरकार ने शराब पर बैन भी लगा रखा है, लेकिन UP में शराब की बिक्री और पैदावार बड़ी धड़ल्ले से जारी भी है। बता दे की यहां शराब माफिया कई तरह जतन करते हैं शराब बनाने के लिए।
   Follow Us On   follow Us on
Liquor came out from hand pump in Uttar Pradesh, police lost ground after seeing it, watch video

The Chopal - बिहार सरकार ने शराब पर बैन भी लगा रखा है, लेकिन UP में शराब की बिक्री और पैदावार बड़ी धड़ल्ले से जारी भी है। बता दे की यहां शराब माफिया कई तरह जतन करते हैं शराब बनाने के लिए। पुलिस बार-बार शराब माफियाओं की धरपकड़ भी करती है, लेकिन वे फिर भी बाज नहीं आते। जानकारी के अनुसार कुछ शराब माफिया पुलिस को चकरघिन्नी भी बना रहे हैं। ये शराब माफिया भी शराब बनाने के बाद उन्हें छिपाने के कई अजीबोगरीब तरीके भी अपनाते हैं। ललितपुर, UP में ऐसा ही दृश्य भी देखा गया है। जब UP पुलिस शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए इस शहर में पहुंची, तो उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में हुआ सबसे बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 32 आईएएस अफसरों का किया गया तबादला 

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ललितपुर के घटवार के कबूतरा डेरा में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 2000 किलोग्राम लहन नष्ट कर दिया। टीम को 220 लीटर कच्ची शराब भी मिली। उस समय उसे एक हैंडपंप दिखाई दिया, इसी दौरान पुलिस और आबकारी बल की कार्रवाई जारी थी। टीम ने हैंडपंप चालू करते ही शराब की जगह पानी निकलने लगी। सबके होश उड़ गए जब वे यह देखा। टीम ने फावड़ा तुरंत लिया और खुदाई की। खुदाई के बाद देखा गया दृश्य वास्तव में हैरान करने वाला था। जमीन के भीतर कच्ची शराब की एक टंकी छिपी हुई थी, जो हैंडपंप से जुड़ी हुई थी।

ये भी पढ़ें - UP में कल होगा योगी सरकार का बड़ा अभियान, आम आदमी को मिलेगा बड़ा फायदा 

अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं

आबकारी विभाग और पुलिस शराब माफिया पर लगातार नजर रखते हैं। शराब माफियाओं ने पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए अंडरग्राउंड स्टोरेज बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें भी इन्हें खोज रही हैं। आरोपी अक्सर गड्ढे के भीतर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब रखते हैं। ललितपुर में ऐसे मामले अक्सर देखे गए हैं।