The Chopal

उत्तर प्रदेश के इस शहर में रात में बिकेगी 20 करोड़ की शराब, 1500 अस्थायी बार खुले रहेंगे

Noida - नोएडा में नए साल पर पार्टी होगी। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नोएडा में एक रात में बीस करोड़ की शराब की बिक्री होगी। आबकारी विभाग ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्ध नगर जिले में 1500 से अधिक स्थानों पर अस्थायी बार लगेंगे और जश्न 124 बार में आधी रात तक चलेगा।

   Follow Us On   follow Us on
उत्तर प्रदेश के इस शहर में रात में बिकेगी 20 करोड़ की शराब, 1500 अस्थायी बार खुले रहेंगे

UP News : नोएडा में नए साल पर पार्टी होगी। शहर की सोसाइटियों से लेकर सेक्टरों तक, क्लबों से लेकर पबों और खेतों तक, हर जगह पार्टियां होंगी। आबकारी विभाग ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्ध नगर जिले में 1500 से अधिक स्थानों पर अस्थायी बार लगेंगे और जश्न 124 बार में आधी रात तक चलेगा। 20 करोड़ से अधिक शराब एक रात में खपत होने का अनुमान है।

नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सब लोग अपने-अपने तरीके से उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं। नोएडा, राज्य की आर्थिक राजधानी, नए साल की पूर्व संध्या पर व्यापक पार्टियां होंगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार अभी तक उनके पास अस्थायी बार के लाइसेंस के लिए 1200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं और शनिवार तक इन आवेदनों की संख्या 1500 से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। अस्थायी बार के लाइसेंस की फीस 11 हजार रुपये है।

ये पढ़ें - RBI ने लोन के जुर्माने के बदल दिए नियम, अब दिया 3 महीने का समय 

इनके अलावा जिले में 124 स्थायी बार हैं, जहां पर आधी रात के बाद तक जश्न होगा। संचालकों ने अतिरिक्त फीस देकर रात एक बजे तक बार संचालित करने का लाइसेंस लिया है। अनुमान है कि नए साल की पूर्व संध्या पर जिले में 20 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की खपत हो जाएगी।

फार्म हाउसों की जांच के लिए तीन टीमें जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि फार्म हाउसों में होने वाली पार्टियों की जांच के लिए पुलिस द्वारा अलग से तीन टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें फार्म हाउसों की जांच करेंगी और यह देखा जाएगा कि अवैध रूप से शराब या नशे का अन्य कोई सामान न परोसा जाए। उल्लेखनीय है कि डूब क्षेत्र में दो हजार से अधिक फार्म हाउस हैं। इनमें से अधिकांश अवैध हैं। इन फार्म हाउसों में पहले भी रेव पार्टियां पकड़ी जा चुकी हैं, जहां पर बड़ी संख्या में एनसीआर के युवा आते हैं। इन फार्म हाउसों पर इस बार पुलिस-प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

सात टीमें जांच करेंगी-

आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की सात संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के द्वारा जिले भर में चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में किसी भी पार्टी में या ठेके पर हरियाणा या दिल्ली से लाई गई अवैध शराब की खपत न हो।

ये पढ़ें - SSY : सुकन्या समृद्धि योजना वालों को मिली बड़ी सौगात, मिलेगा अब बंपर ब्याज