Loan Apps: लोन एप्स को देश से किया जाएगा पूरी तरह बैन, सरकार ने गूगल और एपल को दिए निर्देश

The Chopal : अगर आप भी तुरंत लोन वाली परेशानी में फसे हुए है। तो यह खबर आपके लिए है. देश में सभी प्रकार के तरह के इंस्टैंट लोन बैन कीये जाने वाले हैं। इसके लिए सरकार ने गूगल और एपल को आदेश जारी किया गया है। सरकार ने यह फैसला लोन एप्स के जरिए लोगों से हो रहे फ्रॉड को लेकर लिया है।
यदि आपको भी तुरंत लोन देने वाले एप्स से परेशानी है तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत में सभी तरह के इंस्टैंट लोन बैन होने वाले हैं। इसके लिए सरकार ने गूगल और एपल को आदेश दिया है। सरकार ने यह फैसला लोन एप्स के जरिए लोगों से हो रहे फ्रॉड को लेकर लिया है।
ये भी पढ़ें - लाडली बहन के फार्म भरी जाने वाली जगह ही मिलेंगे 450 रूपए वाले गैस सिलेंडर वाले फार्म
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "आज Google Play Store और Apple App Store दोनों पर कई एप्लिकेशन हैं जो भारतीयों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। हम एप्लिकेशन के एक सेट को ट्रैक कर रहे हैं जो लोन एप्लिकेशन हैं।
#WATCH | Delhi: Union Minister of State for Electronics and Information Technology Rajeev Chandrasekhar says, "Today both the Google Play Store and the Apple App Store have many many applications that are used by the Indians. We are tracking one set of applications which are loan… pic.twitter.com/28Lyi3XkKC
— ANI (@ANI) September 16, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'हमने Google और Apple दोनों को एक सलाह जारी की है कि उन्हें असुरक्षित एप्लिकेशन या अवैध एप्लिकेशन को स्टोर पर लिस्ट नहीं करना चाहिए। सभी 'डिजिटल नागरिकों' के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है।'
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इन एप्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरबीआई के साथ जल्द से जल्द बैठक की जाएगी और एक लिस्ट बनाई जाएगी। उस लिस्ट के आने के बाद सिर्फ वही एप इंस्टैंट लोन दे पाएंगे जो उस लिस्ट में शामिल होंगे। इसके लिए एक मानदंड बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Harayana News: बाढ़ से खराब हुई धान की दोबारा बिजाई का दिया जायेगा मुहावजा, करना होगा यह काम