The Chopal

मानेसर में एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा बस स्टैंड, मिलेगी शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं

Gurugram News :गुरुग्राम के मानेसर में बस स्टैंड पर शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए खास प्लान बनाया जा रहा है। मिलेनियम सिटी में प्रस्तावित 5 नए बस स्टैंड में से 2 को को बस पोर्ट के रूप मैं विकसित किया जाएगा। इन पर यात्रियों को हत्या आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी। यहां यात्री बस में सफर के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे।

   Follow Us On   follow Us on
मानेसर में एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा बस स्टैंड, मिलेगी शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं

​​​​​The Chopal, Gurugram News : गुरुग्राम में मानेसर बस स्टैंड पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। मिलेनियम सिटी में प्रस्तावित पेंच नई बस स्टैंड में से 2 को बस पोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार इन दोनों बस स्टैंड का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर करने की योजना बना रही है। इनमें पहले मानेसर में मॉल कम बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। यहां पर यात्री एक ही छत के नीचे बसों के सफर का साथ-साथ शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने 5 नए बस स्टैंड का निर्माण करने की योजना बनाई है। इनमें से सेक्टर 48 में प्रस्तावित नए बस स्टैंड का निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। 100 बसों की क्षमता वाले इस बस स्टैंड को ई-बसों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसके निर्माण और इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग एजेंसियों को काम देने की तैयारी है। इसे लेकर सभी कार्य पूर्ण है और चुनाव के बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

इसके अतिरिक्त सेक्टर 65 में बस स्टैंड के लिए 65 एकड़ जमीन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को मिली है। यहां पर करीबन 100 बसों की क्षमता वाला बस अड्डा बनेगा। इसके अलावा सेक्टर 103 में करीबन 9 एकड़ भूमि पर द्वारका एक्सप्रेस के नजदीक बस स्टैंड प्रस्तावित है। इसके लिए अभी सेक्टर 103 में भूमि उपयुक्त नहीं मिली है। जमीन मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

9 एकड़ में बनेगा शॉपिंग मॉल कम बस स्टैंड

मानेसर नगर निगम इलाके में आईएमटी और कई सेक्टर हैं। ऐसे में यहां प्रदेश सरकार ने एम-12ए में करीब 9.20 एकड़ में पीपीपी मॉडल पर शॉपिंग मॉल कम बस स्टैंड निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए जीएमडीए को जमीन उपलब्ध हो गई।  गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण चुनाव बाद इसके लिए डीपीआर बनवाने पर काम शुरू कराएगा। जीएमडीए की योजना है कि इसे फरीदाबाद के एनआईटी में बने शॉपिंग मॉल कम बस स्टैंड की तरह निर्माण कराया जाए। जहां पर यात्रियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिले। यहां पर शॉपिंग, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम और होटल समेत अन्य का इंतजाम हो।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बहुत बड़ा आईएमटी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर कई देशी-विदेशी कंपनियों के प्लांट हैं। ऐसे में जीएमडीए जिले में पहला बस पोर्ट बनवाना चाहता है। करीब 120 करोड़ की लागत से बनने वाली मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 150 बसें खड़ी हो सकेंगी और ई-बसों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। इसके बाद पुराने शहर के बस स्टैंड भी इसी तर्ज पर विकसित करने की योजना है। इसके लिए रोडवेज के बस स्टैंड को सेक्टर 36ए में शिफ्ट किया जाएगा। 

इसके बाद पुराने बस स्टैंड पर 200 बसों की क्षमता वाला पीपीपी आधारित शाॅपिंग मॉल कम बस पोर्ट बनेगा। यहां भी यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है और साथ ही आरामदायक कुर्सियों का प्रावधान भी किया गया है। बस स्टैंड के नीचे वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था होगी। बस पोर्ट पर अधिकारियों, चालक व सह चालकों के लिए रेस्ट रूम, वेटिंग रूम, कैंटीन आदि की व्यवस्था है। बता दें कि प्रदेश सरकार अब नए बस स्टैंड को बस पोर्ट के नाम से विकसित कर रही है।

150 बसों को चलाया जा रहा 

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की ओर से शहर में गुरुगमन नाम से सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जीएमसीबीएल की ओर से सेक्टर दस और सेक्टर 52 बस स्टैंड से विभिन्न रूटाें पर 150 बसों का संचालन हो रहा है। अभी पूरे जिले में गुरुगमन की बस सेवा बेहतर नहीं है और सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के अनुसार वर्ष 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की आवश्यकता होगी।