NCR Property: गुरुग्राम में यहां तेजी से प्रॉपर्टी खरीद रहे लोग, 125% प्रतिशत रेट बढ़े, और भी तेजी की संभावना

Gurugram Property Rate: एनसीआर के गुरुग्राम जैसे शहर में प्रॉपर्टी खरीदना आने वाले समय के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि कई बड़ी कंपनियों और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से यह शहर विकसित हो रहा है. यहां ज्यादा रोजगार और नौकरियों के चलते युवाओं की पहली पसंद बन चुका है.
इन सब चीजों की वजह से यहां 5 साल के दौरान प्रॉपर्टी की कीमतों में 125% की बढ़ोतरी हुई है. हो सकता है आने वाले समय में भी यहां की प्रॉपर्टी के दाम में तेजी देखने को मिले.
कितना आया प्रोपर्टी में उछाल
हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम का सदर्न पेरिफेरल रोड (Southern Peripheral Road) इलाके की, जो इन दिनों खूब तरक्की कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम के सर्दन पेरिफेरल रोड (Southern Peripheral Road Gurugram) पर प्रति वर्ग फुट संपत्ति के दाम साल 2020 में 7690 रुपए थे। वहीं, 2024 में ये उछलकर 17300 रुपए प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई है।
आने वाले समय मे निवेशकों के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है। प्रोपर्टी की कीमतों में इस जबरदस्त उछाल ने SPR को रियल एस्टेट (real estate) में निवेश के लिए गुरुग्राम का सबसे स्मार्ट इलाका बना दिया है।
इलाके को अच्छा फायदा होगा
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि गुरुग्राम का SPR तेजी से 'अगला साइबर सिटी' बन रहा है और सिर्फ इतना ही नहीं सदर्न पेरिफेरल रोड (Southern Peripheral Road)को हरियाणा सरकार की ओर से 2000 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश मिलने वाला है। सरकार की ओर से यह राशि फाइनेंशियल वर्ष 2025-26 के बजट में आवंटित की गई है, जिससे इस इलाके को अच्छा फायदा होगा और यहां के युवाओं को भी फायदा मिल सकेगा।
बता दें कि इस बजट से इलाके के रोड नेटवर्क (Southern Peripheral Road network) को मॉर्डनाइज किया जाने के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगा। ऐसा होने पर आम लोगों के जनजीवन और सुविधाओं में सुधार होगा।
कई नाम- चीन कमर्शियल प्रोजेक्ट्स
आप सोच रहे होंगे कि इस इलाके में ऐसा क्या है, जो यहां पर प्रोपर्टी (property price inGurugram) के रेट इस कदर बढ़ रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि सदर्न पेरिफेरल रोड पर स्काईव्यू कॉर्पोरेट पार्क, पायनियर स्क्वायर और बेस्टेक बिजनेस टावर जैसे कई नाम- चीन कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं और कई तैयार किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही यहां पर TCS और पेप्सिको समेत कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनीज हैं, जिनमें 82 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
चल रहे कई बड़े प्रोजेक्टस
सुत्रो के अनुसार बीते पांच साल में गुरुग्राम (Gurugram Property Price) के इस इलाके में नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग में 584 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। जानकारी के मुताबिक साल 2014 से 2019 में जहां छह नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए गए थे और साल 2020 से 2024 के बीच 23 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए।
अगर बात करें घरों की सप्लाई की तो ये तकरीबन छह गुनी ज्यादा बढ़ी है। इनकी कीमतें 1602 यूनिट्स से बढ़कर 10,962 यूनिट्स हो गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में भी SPR पर 23 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।