The Chopal

NCR वासियों को मिलेगी नई रेलवे लाइन, गाजियाबाद से सीतापुर तक बिछेगा ट्रैक

NCR New Railway line : देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राजधानी के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाली है. ट्रेन का सफर कम समय में काफी आरामदायक और सुहाना होता है. यह सफऱ आपके पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत करता है. एनसीआर में एक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. 

   Follow Us On   follow Us on
NCR वासियों को मिलेगी नई रेलवे लाइन, गाजियाबाद से सीतापुर तक बिछेगा ट्रैक

Ghaziabad to Sitapur Rail Route : दिल्ली से राजधानी लखनऊ आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इस रूट पर अब ट्रेनों की गति रफ्तार पकड़ने वाली है. इस रूट पर नया रेलवे ट्रैक बिछाने का प्लान चल रहा है। इस रेलवे लाइन से रेल कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर होने वाली है। हाल ही में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि थर्ड फोर्थ लाइन की प्रक्रिया के बीच एक नई रेलवे ट्रैक के बारे में बताया है. 

नया रेलवे ट्रैक

यह प्रस्तावित नया रेलवे ट्रैक गाजियाबाद मुरादाबाद बरेली रोजा सीतापुर होकर बिछाया जाना है. इस रेलवे ट्रैक के लिए लोकेशन सर्वे करवाया जा रहा है. इसी साल अक्टूबर महीने तक सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. रेलवे बोर्ड को सर्वे की प्रक्रिया पूरा होते ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी. इस रेलवे ट्रैक पर संभावित खर्च का आकलन किया जा रहा है। इस रेलवे ट्रैक की डीपीआर बनाने पर भी प्रक्रिया चल रहा है.

जमीन अधिग्रहण को लेकर मंथन  

देहरादून से लेकर सहारनपुर तक नया रेलवे ट्रैक रेलवे बजट में प्रस्तावित है. इस रेलवे ट्रैक की कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए इसे हर्रावाला तक बनाए जाने का प्रस्ताव है. देहरादून में जमीन की कमी के चलते हर्रावाला को विकसित करने का प्लान बनाया जा रहा है. इस प्लान के तहत जमीन अधिग्रहण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर राज्य सरकार से विचार विमर्श चल रहा है. देहरादून सहारनपुर प्रोजेक्ट का रास्ता हर वाला की विकसित से जुड़ा हुआ है. 

बनाए जाएंगे अमृत भारत स्टेशन 

अमृत भारत परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. 2 साल से रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. अमृत भारत परियोजना के माध्यम से बिजनौर और धामपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिकरण सबसे पहले किया जाएगा. इसको लेकर करिए रफ्तार से किया जा रहा है. इसके अलावा ऋषिकेश करणप्रयाग प्रोजेक्ट की तैयारी और यहां बन रहे कंट्रोल रूम के बारे में भी जानकारी दी गई है.