The Chopal

UP में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 1620 करोड़ होंगे खर्च, 2 घंटे का सफर 60 मिनट में होगा पूरा

UP News : उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात मिली है। इसके तहत प्रदेश में 1620 करोड रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे को निर्माण 4 लेन किया जाएगा भविष्य में इसे 6 लेन भी किया जा सकता है।

   Follow Us On   follow Us on
UP में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 1620 करोड़ होंगे खर्च, 2 घंटे का सफर 60 मिनट में होगा पूरा

Khandauli Aligarh Expressway : उत्तर प्रदेश की जनता को लगातार एक्सप्रेसवे की सौगात मिल रही है। इसी के साथ प्रदेश में 1620 रोड रुपए की लागत से 4 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश में खतौली से अलीगढ़ के बीच बनाया जाएगा। इसे सीधा यमुना एक्सप्रेसवे के साथ लिंक किया जाएगा। अभी वर्तमान में इसे फोर लेन बनाने की तैयारी चल रही है। भविष्य में इसे 6 लेन करने की तैयारी भी है। इस साल 2025 में जून से इस एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा। इसको लेकर फरीदाबाद और गाजियाबाद की कंपनियों को टेंडर मिला है। इस एक्सप्रेस-वे को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पहले होगा मिट्टी टेस्टिंग का काम

65 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए 390 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। अलीगढ़ स्थित नेशनल हाईवे-91 से लेकर असरोई हाथरस तक पहले चरण में इसपर काम होगा। 28 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। पहले चरण को लेकर मिट्टी नमूने का कार्य मई में ही शुरू होगा जबकि निर्माण कार्य जून से शुरू होगा।

जेवर एयरपोर्ट के लिए होगी सीधी कनेक्टिविटी

दूसरे चरण में 37 किमी लंबे एक्सप्रेस वे के लिए 820 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जो असरोई हाथरस से होते हुए खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे में जाकर मिलेगी। दूसरे चरण के काम का ठेका जेएसपी प्रा. लि. गाजियाबाद को मिला है। ये कंपनी जून में निर्माण कार्य शुरू करेगी। जबकि मिट्टी के नमूने लेने का कार्य मई में ही चालू हो जाएगा।

इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से हाथरस और अलीगढ़ के लोगों को जेवर एयरपोर्ट का वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से अलीगढ़ से लेकर पश्चिम यूपी के कई शहरों के विकास में तेजी आएगी। यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर को खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा।

जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

वर्तमान में हाथरस से अलीगढ़ पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है और 85 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से 65 किमी की दूरी तय करने में महज 60 मिनट का समय लगेगा। साथ ही इसके बन जाने से लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति मिलेगी।