The Chopal

राजस्थान में रेत पर बिछेगा सड़कों का जाल, इन जिलों में नए हाईवे, एक्सप्रेस और बायपास बनेगें

Rajasthan News : राजस्थान में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भजन लाल सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. लोगों का आवागमन इससे आसान होने वाला है। 

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में रेत पर बिछेगा सड़कों का जाल, इन जिलों में नए हाईवे, एक्सप्रेस और बायपास बनेगें

Rajasthan Green Field Expressway : राजस्थान में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भजनलाल सरकार बड़ा प्लान बना रही है। राजस्थान में 60000 करोड रुपए की लागत से 53000 किलोमीटर की सड़क बनाने का ऐलान किया गया है. इन सड़कों को बनाने का निर्धारित लक्ष्य 5 साल रखा गया है.  राजस्थान में पहली बार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है. प्रदेश में 9000 करोड़ की लागत से स्टेट हाईवे, एलिवेटेड रोड, बाईपास, आरओबी, आरयुबी और हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. 

बनाए जाएगे 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

प्रदेश में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण इतिहास में पहली बार करवाया जा रहा है. इन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 2750 किलोमीटर होने वाली है। इन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर 30 करोड रुपए की राशि से बनाई जाएगी.

यहां बनेंगे बाइपास

1 - त्योंगा-भरतपुर बाइपास: 200 करोड़ रुपये
2 - लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर-भरतपुर बाइपास: 150 करोड़ रुपये
3 - एनएच 52 रामू का बास से एसएच 08 कुडली-सीकर बाइपास: 90 करोड़ रुपये
4 - हनुमानगढ़-सूरतगढ़ सड़क से हनुमानगढ़ संगरिया सड़क बाइपास: 200 करोड़ रुपये
5 - एनएच 123 से एनएच 11बी धौलपुर बाइपास: 154 करोड़ 64 लाख रुपये
6 - एनएच 44 से एसएच 2ए धौलपुर बाइपास: 131 करोड़ 76 लाख रुपये
7  सूरवाल से कुस्तला-सवाई माधोपुर बाइपास: 130 करोड़ 14 लाख रुपये
8 - रिंग रोड वाया तारानगर सड़क वाया बालेरी सड़क से सरदारशहर सड़क वाया रतनगढ़ सड़क वाया देपलसर सड़क से एनएच 52 चूरू बाइपास: 200 करोड़ रुपये
9  मंडावा-झुंझुनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड एनएच 11 से एचएस 08 झुंझुनूं बाइपास: 61 करोड़ रुपये
10 - सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं-उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनूं-चिड़ावा रोड बाइपास: 100 करोड़ रुपये
11 - मंडरायल-करौली-हिण्डौन-मानवा एसएच 22 से गंगापुर-हिण्डौन-बयाना-भरतपुर एसएच 01ए (हिण्डौनसिटी)-करौली बाइपास: 85 करोड़ रुपये
12 - एनएच 58 से मेगा हाईवे सूजानगढ़ तक बाइपास: 75 करोड़ रुपये

 स्टेट हाइवे व लागत

स्टेट हाईवे    मार्ग       लंबाई (किमी)       लागत (करोड़ रुपये)
स्टेट हाइवे 01    माल बामोरी-मांगरोल-बारां     41.20    174
स्टेट हाइवे 02     दूदू-सांभर-भाटीपुरा     40.40     127
स्टेट हाइवे 86बी     गोटन-साथिन    30.50     85
स्टेट हाइवे 29बी    बूंदी-सिलोर-नमाना-गरडा-भोपतपुरा     44.00     184
स्टेट हाइवे 135     जिला सीमा अजमेर से भदून-जाखोलाई-उजोली     17.00     25
स्टेट हाइवे 19     कालाडेरा-प्रतापपुरा-जालसू-जाहोता     25.00     40
स्टेट हाइवे 37     झुंझुनूं-रिजाणी-चुड़ैला-बिरमी-बिसाऊ     39.00     39.22
स्टेट हाइवे 82     राजोता-डाडा फतेहपुरा-मेहाड़ा-बसई     21.00     33.50
स्टेट हाइवे 68     डांगियावास-गुड़ा-उचियारडा-खातियासनी     23.00     31.21
स्टेट हाइवे 70     कालीसिंध-ढीपरी-बिनायका-इटावा-तालाब     13.50     15
स्टेट हाइवे 92ए     फरड़ौद-मातासुख-कसनाउ-अड़वड़-कुचेरा     25.00     27.50
स्टेट हाइवे 140     जायल-राजोद-छापड़ा-कमेड़िया-आकोड़ा     58.00     63.80
स्टेट हाइवे 19डी     सेमला-सुनेल-हेमड़ा-डोला     36.00     21.60
अन्य मार्ग     बघाल-ईटावा (किशनगढ़-रेनवाल) से NH 52 गोविंदगढ़ तक     21.90     95

9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

मार्गों की जानकारी 

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दूरी (किमी)
जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर     350
कोटपूतली-किशनगढ़     181
जयपुर-भीलवाड़ा     193
बीकानेर-कोटपूतली     295
ब्यावर-भरतपुर     342
जालोर-झालावाड़     402
अजमेर-बांसवाड़ा     358
जयपुर-फलोदी     342
श्रीगंगानगर-काेटपूतली     290