UP में इन 2 जिलों के बीच बिछेगी न्यू रेलवे लाइन, 52 गावों में पटरी बनानें के लिए जमीन होगी अधिग्रहण
UP News : यूपी प्रदेश में पिछले चार से पांच सालों के अंदर कई रेलवे प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं. सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा जिलों में रेलवे लाइन बिछाई जाए. जिससे लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाए. बहराइच-श्रावस्ती व बलरामपुर से होते हुए खलीलाबाद तक रेलवे लाइन बनाने का कार्य प्रस्तावित है। जिले में 80 किमी रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए 620 एवं आमान परिवर्तन के लिए 30.24 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार ने जारी किए गए हैं। इससे नई रेल लाइन बिछाने के कार्य में तेजी आएगी। बजट मिलते ही रेल लाइन बिछाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है। उतरौला से बहराइच जनपद की सीमा तक 240.264 किलोमीटर लंबाई में रेलवे लाइन बिछाई जानी है। बलरामपुर जिले में 53 गांवों से होकर रेल पटरी बिछाने के लिए किसानों के भूमि का अधिग्रहण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
सफर होगा आसान
बलरामपुर से बस्ती के लिए नाम मात्र की सरकारी बसें चलती हैं। बस्ती पहुंचने के लिए गोंडा से ट्रेन व बस पकड़नी पड़ती है। उतरौला क्षेत्र से बस्ती व खलीलाबाद जाने का कोई साधन नहीं है। मनकापुर जाकर ट्रेन का सहारा क्षेत्रवासियों को लेना पड़ता है। बलरामपुर से बहराइच के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है। ऐसे में ट्रेन का संचालन शुरू होने पर हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। उतरौला निवासी राम निवास, सहजराम, इकबाल आदि का कहना है कि खलीलाबाद में उनकी रिश्तेदारी है। जहां पहुंचने में दस घंटे का सफर तय करना पड़ता है। ट्रेन का संचालन शुरू होने पर मात्र दो घंटे में ही खलीलाबाद पहुंचा जा सकेगा।
32 स्टेशन प्रस्तावित
खलीलाबाद से उतरौला होकर बहराइच तक सीधी रेल सेवा शुरू कराने के लिए छह वर्ष पहले 4949 करोड़ रुपए का बजट खर्च होने की संभावना जताई गई थी। कोरोना महामारी के चलते नई रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 में दी थी। कोरोना महामारी के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो सका था। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बहराइच से खलीलाबाद तक 32 स्टेशन प्रस्तावित है, जिसमें यहां छह नए स्टेशनों का निर्माण होगा। बहराइच व श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनेंगे। इसमें श्रावस्ती, इकौना, बहराइच, अजतापुर, धुसवा, बरेडरा, हरिहरपुर रानी, भिनगा, विशुनापुर, रामनगर व लक्ष्मनुपर गोरपुरवा स्थल शामिल हैं। बलरामपुर विकास खंड का हंसुवाडोल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा। बस्ती जाने वाले ट्रेन खगईजोत से होकर उतरौला, बस्ती व खलीलाबाद तक जाएगी।
बलरामपुर व झारखंडी स्टेशन को जंक्शन
बलरामपुर व झारखंडी स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। सदर विकास खंड के खगईजोत से स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन बनेगा। श्रीदत्तगंज व उतरौला में स्टेशन और कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनेगा। रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। स्टेशन बनने वाले स्थानों पर 100 मीटर चौड़ाई में जमीनें अधिग्रहीत की जाएंगी। बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व खलीलाबाद के करीब 50 लाख से अधिक लोगों को ट्रेनों से इस रूट पर सफर करने का सपना पूरा होगा। रेल सेवा शुरू होने से श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ स्थल पर देश-विदेश के पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही इन सभी जिलों के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
Also Read : Delhi NCR में यहां बिछेगी नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 10 स्टेशन