The Chopal

MP के इस जिलों से गुजरेगी नई रेल लाइन की पटरी, 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Indore Manmad Rail Project : मध्य प्रदेश को रेल कनेक्टिविटी से सीधा महाराष्ट्र जोड़ने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नई रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद करीबन 30 लाख आबादी क्षेत्र को रेल सेवा का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही मध्य प्रदेश से मुंबई की दूरी 586 किलोमीटर रह जाएगी। इस रेल लाइन को बिछाने के लिए 77 गावों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
MP के इस जिलों से गुजरेगी नई रेल लाइन की पटरी, 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Indore Manmad Rail Line : मध्य प्रदेश और राष्ट्र के बीच बिछाई जाने वाली इंदौर मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट को अब धरातल पर उतर जा रहा है। इस नई रेल लाइन का निर्माण धार, खरगोन और बड़वानी जिले के आदिवासी इलाके से गुजरते हुए किया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नई रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद इलाके के 30 लाख लोग रेल सेवा का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 77 गांव की लॉटरी लगने वाली है।

हाल ही में भारतीय रेल मंत्रालय ने इन गांव की भूमि का अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब जिले के राजस्व अफसर जमीन का आकलन करने में जुट गए हैं ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो और रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो सके। 

बता दें कि इस नई रेल लाइन के शुरू हो जाने से धार, खरगोन और बड़वानी जिले के आदिवासी अंचलों से पहली बार रेल गुजरेगी। परियोजना से लगभग एक हजार गांव और 30 लाख आबादी का रेल सेवाओं से सीधा संपर्क जुड़ेगा।

16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेंगी

प्रोजेक्ट पूरा होने पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन होगा, जिसमें 50 लाख यात्री शुरुआती वर्षों में सफर करेंगे। हर साल इस प्रोजेक्ट से रेलवे को 900 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा। इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी।

नई रेल लाइन खरगोन, धार और बड़वानी जिले से होकर गुजरेगी। बड़वानी जिले के 39, धार जिले के 28 और खरगोन जिले के 10 गांवों में रेल लाइन बिछाई जाएगी। अब जिला स्तर पर राजस्व विभाग इन गांव की जमीन का आकलन करेगा।

इसके बाद पश्चिम रेलवे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन संघर्ष समिति के मनोज मराठे ने बताया इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है। आगामी पांच वर्ष में यह प्रोजेक्ट तैयार होने का लक्ष्य रखा गया है।

इन गांवों की जमीनों का होगा उपयोग

धार जिला : राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।

बड़वानी जिला : सोलवान, मालवान, मालवान बीके, भामन्या, बावदड़, अजनगांव, अजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघाड़ी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।

खरगोन जिला : जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेडल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुम्भ्या।

यहां से गुजरेगी रेल लाइन

नई रेल लाइन महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

News Hub