The Chopal

राजस्थान वासियों को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

Vande Bharat Train :राजस्थान के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राजस्थान से उत्तर प्रदेश का सफर आसान होने जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर से लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट तक आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों को पहली बार वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान वासियों को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

Udaipur-Agra Cantt Vande Bharat Express : राजस्थान में भारतीय रेलवे अपनी कनेक्टिविटी में काफी सुधार कर रहा है। प्रदेश में कहीं नई रेलवे लाइन बिछा जा रही है तो कहीं ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के उदयपुर तथा उत्तर प्रदेश आगरा कैंट के बीच नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इस ट्रेन का ठहराव कोटा तथा बूंदी रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा। 

इस नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन 2 सितंबर 2024 को उदयपुर रेलवे स्टेशन से 5:45 मिनट पर हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद ट्रेन 9.50 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची, कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर तथा विधायक संदीप शर्मा ने लोको पायलट को माला पहनकर स्वागत किया। ट्रेन कोटा में करीबन 10 मिनट बाद रुकने के बाद आगरा कैंट के लिए रवाना हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया उन्होंने पहली बार वंदे भारत ट्रेन में सफर किया है। यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और ट्रेन में मौजूद अटेंडेड का व्यवहार काफी अच्छा है।

हफ्ते में तीन दिन आएगी कोटा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया की ट्रेन हफ्ते में सोमवार गुरुवार तथा शनिवार 3 दिन कोटा आएगी। यह वंदे भारत ट्रेन तीन दिन सुबह शाम आगरा से कोटा तथा कोटा से उदयपुर जाएगी। ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत ट्रेन 5:45 बजे उदयपुर से चलकर राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया तथा बूंदी होते हुए 9.50 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन कोटा रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट रुकने के बाद सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी होते हुए दोपहर करीब 2:30 आगरा कैंट पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 20982 दोपहर 3:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर 7:00 कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी 7:10 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी जो रात्रि 12:00 उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

कितना होगा किराया

उदयपुर आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देखा जाए तो, इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव कार कोच शामिल है। इन दोनों कोचों के किराए में अंतर है। यदि कोटा से आगरा कोई यात्रा करता है तो उसे कैटिगरी चार्ज के साथ किराया देना होगा। ट्रेन में सीसी कोच का किराया 1055 रुपए है। यदि यात्री इसी कोच में यात्रा करना चाहता तो उसे 1880 किराया भुगतान करना होगा। इसी तरह आगरा से कोटा सीसी किराया 895 तथा इसी किराया 1740 रुपए है। और वही कोटा से उदयपुर के लिए 1030 सीसी तथा 1851 रुपए एसी किराया है। और उदयपुर से कोटा इसी किराया 1620 रुपए है। अगर किसी यात्री को उदयपुर से आगरा कैंट के लिए यात्रा करनी है तो उसे 1615 रुपए सीसी किराया देना होगा तथा 2995 इसी किराया भुगतान करना होगा। इसी तरह आगरा से उदयपुर का सफर करने वाले यात्रियों के लिए सीसी किराया 1560 रुपए तथा 2895 इसी किराया निर्धारित किया गया है।

उदयपुर से आगरा कैंट तक 613 किलोमीटर दूरी होगी तय

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर की बात की जाए तो यह ट्रेन उदयपुर से आगरा कैंट के बीच 613 किलोमीटर लंबा सफर करीबन साढे 8 घंटे में तय करेगी। नहीं कोटा से उदयपुर के बीच की दूरी 218 किलोमीटर है जो 4 घंटे में तय करेगी। इसी तरह बच्ची 333 किलोमीटर दूरी कोटा से आगरा के बीच की 4.30 घंटे में तय करेगी। जनता की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रेल मंत्री से बातचीत कर बूंदी रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दिलवाई।