NCR Property : नोयडा में अब घर बनाना हो गया महंगा, 100 परसेंट बढ़ा दी यह फीस
Property : नोएडा में घर बनाना अब महंगा हो गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिल्डिंग लेआउट अप्रूवल के लिए प्रोसेसिंग फीस (नक्शा पास कराने की फीस)और कंप्लीशन सर्टिफिकेट (completion certificate) में 100 फीसदी इजाफा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड की रविवार को हुई 210वीं मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई।
बिल्डिंग लाइसेंस नए फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी सभी तरह की बिल्डिंग्स के लिए प्रति स्क्वायर मीटर 30 रुपये चार्ज करेगी। पहले यह फीस 15 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर थी। इसी तरह कंप्लीशन सर्टिफिकेट (completion certificate) के लिए इसे 15 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है। बढ़ी हुई फीस सभी तरह की इमारतों के सभी फ्लोर के कवर्ड एरिया पर लागू होगी।
अधिकारियों का कहना है कि फीस बढ़ाने से अप्रूवल के लिए बनाए गए ऑनलाइन सिस्टम की लागत को पूरा करने में मदद मिलेगी। अथॉरिटी ने दस साल से भी अधिक समय के बाद इस फीस में बदलाव किया है। पिछली बार इसमें 2010 में बदलाव किया गया था।
ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Greater Noida Industrial Development Authority) ने 2015 में यह फीस बढ़ाई थी। नोएडा प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक मे नोएडा के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में दिल्ली एनसीआर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने को सलाहकार नियुक्त करने के लिए आरएफपी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
न्यू नोएडा को मंजूरी
बैठक में सबसे अधिक ध्यान न्यू नोएडा पर दिया गया। न्यू नोएडा यानी दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DGNIR) के मास्टरप्लान 2041 को मंजूरी दी गई। जन सामान्य से अब आपत्ति आमंत्रित की गई है। इसमें नोएडा के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को शामिल किया गया है। इसके लिए 21,000 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें 40 प्रतिशत लैंड उद्योगों के लिए होगी जबकि 13 प्रतिशत रेजिडेंशियल और 18 फीसदी ग्रीन एरिया का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं, न्यू नोएडा को भरपूर जमीन देने के लिए यूपीसीडा के स्थान पर अब नोएडा प्राधिकरण को नामित भी किया गया है।
Also Read: UP वालों के लिए बेहद अच्छी खबर, 12 हजार गावों में शुरू होगी बस सेवा
