The Chopal

UP में अब यहां बिछेगी 50 किमी की नई रेलवे लाइन की पटरी, 1 शहर बनेगा जंक्शन, सर्वे शुरू

UP News : यूपी में एक और जिले में अब नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इस रेलवे लाइन की दूरी 50 किलोमीटर है. वही साथ-साथ एक शहर को रेलवे जंक्शन भी बनाया जाएगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. रेलवे लगातार उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी सुधार के लिए अनेक रेलवे लाइनों का निर्माण कर रहा है.
   Follow Us On   follow Us on
UP में अब यहां बिछेगी 50 किमी की नई रेलवे लाइन की पटरी, 1 शहर बनेगा जंक्शन, सर्वे शुरू

The Chopal ( UP ) चोला और खुर्जा जंक्शन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं। जेवर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर खुर्जा जंक्शन के साथ चोला स्टेशन से जोड़ा जाएगा। चोला स्टेशन का जेवर एयरपोर्ट से लिंक करने के साथ जंक्शन बनाने के लिए हरियाणा के रूंधी तक 50 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने डीपीआर बनाने के साथ बेसिक सर्वे शुरू कर दिया है।

जिले में खुर्जा जंक्शन और चोला रेलवे स्टेशन संचालित हैं। जो उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) क्षेत्र में आते हैं। खुर्जा जंक्शन और चोला रेलवे स्टेशन से जेवर सटा हुआ है। जहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का पिछले कई वर्षों से निर्माण चल रहा है। एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए यहां पर मेट्रो, लोकल एवं अंतरराज्यीय बस स्टेशन और रेलवे टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे अफसरों के अनुसार रेलवे टर्मिनल का निर्माण एयरपोर्ट परिसर में ही होगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) चोला स्टेशन को हरियाणा के रूंधी से जोड़ने के लिए परियोजना तैयार कर रहा है। इसके जुड़ने से चोला स्टेशन जंक्शन में तब्दील हो जाएगा और जंक्शन बनने पर क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाने के लिए मिलेगा लाभ

खुर्जा जंक्शन होने के कारण चोला रेलवे स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनें नहीं रुकती हैं। चोला क्षेत्र के लोगों को खुर्जा उतरना पड़ता है, उसके बाद वह चोला वापस आते हैं। जंक्शन बनने के बाद यहां सभी बड़ी ट्रेनों का स्टॉप बन जाएगा। इसका लाभ जिलेभर के लोगों को मिलेगा। बुलंदशहर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन से कोई सीधी व्यवस्था नहीं है। एक ट्रेन सुबह 5:20 बजे हापुड़-पिलखुवा और गाजियाबाद होते हुए संचालित हो रही है, इससे लोगों को एक घंटे का सफर तय करने में करीब तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं। इससे जिले के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। वह अपने व्यापार का माल चोला तक ला सकेंगे। बुलंदशहर से चोला स्टेशन की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। दिल्ली गाजियाबाद के अलावा लोगों को कानपुर, प्रयागराज समेत अन्य बड़े शहरों में जाने के लिए लाभ मिलेगा। देश के कई

बड़े शहरों से रेलवे लाइन का होगा लिंक

रेलवे अफसरों के अनुसार हरियाणा के रूंधी तक जोड़ने वाली रेलवे लाइन दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन और दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन से भी जुड़ेगी। इसका फायदा हजरत निजामुद्दीन, फरीदाबाद से प्रयागराज, कानपुर व हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनें वाया जेवर-चोला होकर संचालित होंगी। वहीं, नई दिल्ली, आनंद विहार से मुबंई व दक्षिण भारत की ट्रेनों को गाजियाबाद से चोला व जेवर होते हुए संचालन किया जाएगा। वहीं, रेलवे लिंक यमुना एक्सप्रेसवे को भी क्रॉस करेगा। इससे अलीगढ़, मथुरा, आगरा, झांसी और कानपुर के साथ ही प्रयागराज आदि शहरों से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

सर्वे शुरू, जल्द बनेगी डीपीआर

उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवी ने बताया कि चोला को हरियाणा के रूंधी से जोड़ने के लिए 50 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द ही सर्वे को पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि चोला स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट होते हुए हरियाणा के रूंधी तक नई रेलवे लाइन बिछाने को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर ली जाएगी।

Also Read : पुलिस वाली का डांस वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले हमारे यहां कब आ रहे हो रेड मारने