The Chopal

UP में अब विदेश जानें वालों के लिए पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, इन जिलों में फटाफट होगा काम

उत्तर प्रदेश में अब विदेश जाने वालों के लिए पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है. आइये देखें खबर
   Follow Us On   follow Us on
UP में अब विदेश जानें वालों के लिए पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, इन जिलों में फटाफट होगा काम
The Chopal UP : उत्तर प्रदेश में पासपोर्ट बनाना अब बेहद आसान हो गया है. पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब पासपोर्ट कार्यालय में अटकी फाइलों का निपटारा जल्द किया जाएगा. ऐसे आवेदकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे बगैर अप्‍वाइंटमेंट लिए सीधा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जा सकते हैं.

यहां पर अपनी लंबित फाइल की वजह का पता लगा सकते हैं और तत्‍काल उनका समाधान करा सकते हैं. गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने आवेदकों को सुविधा देने के लिए वाक-इन अप्‍वाइंटमेंट शुरू किया है.

गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस अनुज स्‍वरूप ने बताया कि लंबित फाइलों के शीघ्र निपटान के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है. काफी संख्‍या में ऐसे आवेदक हैं, जिनकी फाइल किसी न किसी वजह से पासपोर्ट कार्यालय में अटकी है. आवेदक अप्‍वाइंटमेंट की कोाशिश कर रहा है लेकिन उन्‍हें अप्‍वाइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे आवेदकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ऐसे आवेदक बिना अप्वाइंटमेंट के वाक-इन के माध्यम से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में कमरा संख्या 239 में संबंंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी लंबित फाइल का निस्तारण करवा सकते हैं. आवेदक शुक्रवार और राजपतित्र अवकाश को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

पश्चिमी यूपी के इन जिलों के गाजियाबाद में बनते हैं पासपोर्ट-

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.

News Hub