The Chopal

Onion Price Hike : आम जनता की पहुंच से बाहर हुआ प्याज, खरीदने से पहले चेक कर ले रेट

Onion Price Hike : टमाटर के बढ़ते भाव ने आम आदमी की चिंता बढ़ा दी थी अब टमाटर के बाद प्याज के भाव ने भी लोगो को रूला दिया है, प्याज का भाव आम जनता पर भार पड़ गया है। आइए चेक करते है आज के ताजा भाव।

   Follow Us On   follow Us on
Onion Price Hike : आम जनता की पहुंच से बाहर हुआ प्याज, खरीदने से पहले चेक कर ले रेट 

The Chopal News: टमाटर के दाम सामान्य होने के बाद अब प्याज के दाम (Onion price) समान छूने लगे हैं। शादियों के सीजन में प्याज खरीदने के लिए आमजन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। वर्तमान में प्याज के दाम सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि, अन्य सब्जियों के दाम सामान्य ही हैं।

कुछ माह पूर्व टमाटर ने आमजन की चिंताएं बढ़ा दी थी। अब जब टमाटर के दाम(tomato prices) कम हुए तो प्याज के दाम बढ़ गए हैं। विगत माह 40 रुपये बिकने वाला प्याज अब सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी उन परिवारों को हो रही है, जहां इस महीने शादी समारोह। उन्हें सब्जी व सलाद के लिए महंगा प्याज खरीदना पड़ेगा।

लोकल प्याज की है कमी

सब्जी विक्रेता मोहन सिंह ने बताया कि मंडी में लोकल प्याज नहीं मिल रहा है और नासिक से आने वाले प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। बीते सोमवार तक प्याज 80 रुपये किलो था। लेकिन, अब हर रोज दाम बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई से आमजन पहले परेशान है। अब प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया।

अभी और बढ़ सकते हैं दाम

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज के दाम अभी और भी बढ़ सकते हैं। दरअसल, शादियों के सीजन में प्याज की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई लोग मंडी से ही प्याज खरीद रहे हैं। जिससे बाजार तक पर्याप्त प्याज नहीं पहुंच पा रहा है। मंडी में भी प्याज खरीदने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ये पढ़ें - UP में इस नई रेल लाइन के लिए 295 करोड़ जारी, 100 से ज्यादा गावों से गुजरेगी पटरी, दिवाली बाद होगा जमीन अधिग्रहण