The Chopal

OPS Pension : सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, जल्द मिलेगी कई खास सुविधाएं

Rajasthan Govt : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूपीएस (Unified Pension Scheme) लागू कर दी है।  राजस्थान की भजनलाल सरकार अब इस पर मंथन कर रही है कि क्या राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू करे या ओपीएस ही रहने दें। 

   Follow Us On   follow Us on
OPS Pension : सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, जल्द मिलेगी कई खास सुविधाएं

CM Bhajanlal : राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) से वंचित अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर सरकारी निगम फंस गए। वे न ओपीएस से पीछे हट रहे और न अपनाने को कदम बढ़ा रहे। इस कारण ओपीएस का लाभ लेने के लिए पैसा जमा करा चुके कर्मचारी संकट में हैं। वे स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण अपना पैसा निकालने से भी बच रहे हैं।

उधर, बताया जा रहा है कि गंगानगर शुगर मिल्स व राज्य भंडार व्यवस्था निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम से मिलकर ओपीएस जैसी योजना लाने पर विचार कर रहे है। इस बीच भंडार व्यवस्था निगम के 6 कर्मचारियों ने थक हारकर पैसा वापस ले लिया। पैसा जमा कराने के बावजूद ओपीएस से वंचित पांचों बिजली कंपनियों, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम और गंगानगर शुगर मिल्स के कर्मचारियों की संख्या करीब 50 हजार बताई जा रही है।

ओपीएस को ज्यादा अच्छा मानते हैं कर्मचारी

दरअसल नई पेंशन योजना यूपीएस में सरकार और कर्मचारी दोनों पेंशन के लिए अंशनदान करते हैं जबकि ओपीएस में सिर्फ सरकार ही कर्मचारी की आखिरी महीने की तनख्वाह की पचास फीसदी के हिसाब से हर महीने पेंशन देती है।  पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी को कोई अंशनदान नहीं देने पड़ता है।  हालांकि कर्मचारी एनपीएस के मुकाबले यूपीएस को बेहतर मानते हैं लेकिन इन दोनों से ओपीएस को ज्यादा अच्छा मानते हैं। 

News Hub