UP में बकाया बिजली उपभोक्ताओं के लिए OTS ख़त्म, अब विभाग करेगा ये सख्त कार्यवाई
The Chopal ( Bhadohi ) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पिछले दिनों एक मुफ्त समाधान योजना ( OTS) लेकर आया था. इसके पहले चरण में बकायेदारों को जुर्माना में 65 फ़ीसदी छूट दी थी जबकि दूसरे चरण में 60 फीसदी छूट दी गई थी. तीसरे चरण की जैसे ही अवधि खत्म हुई इसको बढ़ाकर बाद में शासन ने 16 जनवरी तक कर दिया था. लेकिन अब एक मुश्त की अवधि खत्म हो चुकी है. 69 दिन चली इस चार चरण योजना का महत्व 36000 उपभोक्ताओं ने फायदा उठाया जबकि 16.32 करोड रुपए का भुगतान हुआ.
अब बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू करने वाला है. और इस अभियान से पहले बकायेदारों की एक सूची भी तैयार की जा रही है. इस योजना का अगर 100 प्रतिशत उपभोक्ता लाभ उठाते तो 450 करोड़ से अधिक का भुगतान होता. लेकिन इसके उल्टा 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इसका फायदा उठाया ही नहीं.
16 जनवरी को अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पंजीकरण करवा सके इसलिए बिजली विभाग ने देर रात तक कार्यालय खुले रखे थे. तीन चरणों में निराशाजनक प्रगति को ध्यान में रखते हुए अंतिम चरण में विभागीय अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन 16 दिन में मात्र 3 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया.
16.32 करोड रुपए राजस्व प्राप्त हुआ
जनपद में 1.86 लाख बिजली उपभोक्ता है जो OTS से लाभ की परिधि में थे इसमें 50 प्रतिशत भी लाभान्वित हुए होते तो विभाग को 200 करोड़ से अधिक राजस्व लाभ मिल जाता. सहायक अभियंता जयकार पटेल ने बताया कि 16 जनवरी तक 36651 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया था. इसमें 16.32 करोड रुपए राजस्व प्राप्त हुआ. अब बिजली विभाग सूची तैयार करके कड़ा कदम उठाने का प्रयास कर रहा है.
Also Read : Tea : सर्दियों में दिन में कितनी बार चाय का सेवन करना चाहिए, एक्सपर्ट से जाने सही लिमिट