The Chopal

Paytm Payments Bank की सर्विस हुई बंद, अब इस तरीके से खर्च कर पाएंगे अकाउंट से पैसे

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank Limited) की सर्विसेज आज से बंद हो गयी है लेकिन पेटीएम की सर्विस को लेकर पेटीएम यूजर अभी भी काफी कन्फ्यूजन है। दरअसल आरबीआई (RBI) के निर्देशों अनुसार पेमेंट्स बैंक (PPBL) को 15 मार्च से डिपॉजिट्स, क्रेडिट लेनदेन और FASTag रिचार्ज (Paytm Fastag Recharge) जैसी सर्विस से रोक दी गयी है। इस फैसले का असर करोड़ों पेटीएम यूजर्ज पर पड़ने वाला है। इस खबर में हम आपको बताएंगे की अगर आपके खाते में भी पैसे रह गए है तो आप उन्हें कैसे खर्च कर पाएंगे-

   Follow Us On   follow Us on
Paytm Payments Bank की सर्विस हुई बंद, अब इस तरीके से खर्च कर पाएंगे अकाउंट से पैसे

The Chopal : RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payment Bank Limited) पर लगाए गए प्रतिबंध आज यानी 16 मार्च से लागू हो रहे हैं। आरबीआई ने केवाईसी (KYC rules) समेत विभिन्न नियमों का पालन नहीं करने पर पीपीबीएल (PPBL) पर ये प्रतिबंध लगाए हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन प्रतिबंधों का पीपीबीएल के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी।

Paytm पर लगे प्रतिबंध के बाद ये बदलाव आज से प्रभावी हो गए हैं-

बचत या चालू खाते में ग्राहकों (Paytm Users) की ओर से पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा।
बचत या चालू खातों में ब्याज, कैशबैक, रिफंड जमा हो सकेगा।
बचत या चालू खाते में जमा राशि खत्म होने तक खर्च की जा सकेगी।
पीपीबीएल ग्राहक की भागीदार बैंक में जमा राशि पेटीएम पेमेंट बैंक (PPB)में वापस लाई जा सकेगी।
 
भागीदार बैंक के जरिये भी पीपीबीएल (PPBL)के बचत या चालू खाते में कोई राशि जमा नहीं की जा सकेगी।
पीपीबीएल के खाते में लोगों का वेतन या सब्सिडी जमा नहीं हो सकेगी।
पीपीबीएल खातों से आटोमैटिक भुगतान पैसा उपलब्ध रहने तक जारी रहेंगे।
मर्चेंट यानी दुकानदारों को भुगतान स्वीकार करने के लिए अन्य बैंक से जुड़े खाते का नया क्यूआर कोड लेना होगा।
 
UPI ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) के लिए पेटीएम को मिले 5 हैंडल

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communication Limited) को यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए चार भागीदार बैंकों से पांच हैंडल (Bank account) मिल गए हैं। मौजूदा हैंडल के साथ अब कंपनी के पास ग्राहकों को यूपीआइ सेवाएं देने के लिए कुल पांच हैंडल हो गए हैं। पहले पेटीएम के यूपीआइ (Paytm UPI) लेनदेन का निपटान पीपीबीएल के जरिये होता था, जिसके अधिकांश कामकाज पर आरबीआइ ने रोक लगा दी है।

पेटीएम ने दी फास्टैग खाता बंद करने की सलाह

पीपीबीएल ने आज से होने जा रहे बदलावों को लेकर अपनी वेबसाइट पर एफएक्यू (FAQ) जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब उसका फास्टैग रिचार्ज या टाप-अप (Fastag recharge Top-up) नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, ग्राहक अपने फास्टैग में मौजूद राशि इस्तेमाल कर सकते हैं।

पीपीबीएल (PPBL)ने ग्राहकों से अपना फास्टैग खाता बंद करने और नया फास्टैग लेने की सलाह दी है। पीपीबीएल ने कहा है कि पुराने फास्टैग में मौजूद पैसा दूसरे बैंक से लिए गए फास्टैग में भी हस्तांतरित (Fastag Transfer) नहीं होगा। पेटीएम ने कहा है कि उसके एप यूजर्स (Paytm App Users) को मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज (Deactivate Paytm Recharge) जैसी सभी सेवाएं मिलती रहेंगी। इसके अलावा सभी प्रकार के बिल भी पहले की तरह जमा किए जा सकेंगे।

कंपनी ने कहा है कि ग्राहक उसके एप से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)का फास्टैग खरीद सकते हैं और अन्य भागीदार बैंक के फास्टैग को रिचार्ज (Fastag Recharge) भी कर सकते हैं। पेटीएम के क्यूआर कोड (Paytm QR Code), साउंडबाक्स और कार्ड मशीन पहले की तरह काम करती रहेंगी |

पेटीएम एप (Paytm App)  से ऐसे बंद करें फास्टैग खाता 

Step 1. एप खोलकर मैनेज फास्टैग सर्च करें। 

Step 2. यहां आपको पीपीबीएल फास्टैग (PPBL fastag)से जुड़े वाहन की जानकारी मिलेगी। 

Step 3. अब क्लोज फास्टैग विकल्प का चयन करें। 

Step 4. अब जिस वाहन के लिए फास्टैग खाता बंद (fastag account closed)किया जाना है, उसे चुनें। 

Step 5. अब खाता बंद करने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करें। 

Step 6. इसके बाद स्क्रीन पर आवेदन की पुष्टि का संदेश दिखाई देगा। 

ये पढ़ें - MP में यहां बनेगा नया चकाचक 6 लेन हाईवे, 145 गांवों की जमीन की जाएगी अधिग्रहण, बचेगा घंटों का सफऱ