The Chopal

40 रुपए प्रति किलो बिक रहा मटर, कम भाव के कारण किसान हुए परेशान

सब्जी मंडी में दुकानदार नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मटर के दाम ज्यादा बेहतर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इनमे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौजूदा समय में हल्की क्वालिटी का मटर 35 से 40 रुपए कीलो बिक रहा है.
   Follow Us On   follow Us on
40 रुपए प्रति किलो बिक रहा मटर, कम भाव के कारण किसान हुए परेशान

The Chopal : सब्जी मंडियों में मटर की फसल का आना शुरू हो गया है. शिमला के ढली स्थित सब्जी मंडी में एक हजार से 1200 बोरियां रोजाना आना शुरू हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सोलन, ठियोग, मंडी जिला का करसोग, कुल्लू के कुछ क्षेत्रों से मटर आना शुरू हो गया है. इसके अलावा फुल गोभी भी मंडियों में आना शुरू हो गई है. अपनी फसल को बेचने सब्जी मंडी पहुंचे किसानों ने मटर की फसल के मिल रहे दामों को लेकर मिले झूले तर्क दिए है. कुछ का कहना है कि दाम अच्छे है, तो वहीं कुछ का कहना है कि मेहनत के अनुसार दाम नहीं मिल रहे है.

सब्जी मंडी ढली में पहुंचे किसानों ने कहा कि वे अपने मटर लेकर सब्जी मंडी ढली पहुंचे है. मटर की फसल को तैयार होने में करीब 3 महीने का समय लगता है. किसानों ने बताया कि फसल को तैयार करने में जिस प्रकार की मेहनत लगती है, उसके अनुसार दाम नहीं मिल रहे है. किसानों का कहना था कि इस बार मटर की पैदावार कम हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे है. हालांकि, कुछ किसानों का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बेहतर दाम मिले है. इसके अलावा इस वर्ष ओलावृष्टि से भी मटर को काफी नुकसान हुआ है.