इन 51 हजार युवाओं को मिली नौकरी, 8 वें रोजगार मेले में PM मोदी देंगे जॉइनिंग लेटर
PM Modi Job Fair: आज देशभर में 45 स्थानों पर आठवां रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार से अधिक युवा लोगों को जॉइनिंग लेटर देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं से भी बातचीत करेंगे। 27 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना दी थी।
इन विभागों में भर्ती हुई है
ध्यान दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में भर्ती की घोषणा की है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी चुने गए युवा लोगों को जॉइनिंग लेटर देंगे। 22 जुलाई को भी प्रधानमंत्री मोदी ने 7वें रोजगार मेले में 70 हजार युवा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए। इसके बाद अब आठवें रोजगार मेले का आयोजन होता है।
ये भी पढ़ें - Property Possession : यदि अब जमीन पर किया कब्जा तो होगी 10 साल की कैद
अब तक 4.84 लाख युवा जॉइनिंग लैटर प्राप्त कर चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 4.84 लाख युवाओं को जॉइनिंग लैटर प्रदान किए हैं। 22 अक्टूबर 2022 को देश का पहला रोजगार मेला हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2023 के आखिर तक 10 लाख युवा लोगों को रोजगार देना है। जिसमें आधी नौकरी विभाजित हो गई है।
ये भी पढ़ें - Weather Update: उतर भारत के इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश, देशभर में ऐसा रहेगा मौसम
रोजगार मेले के 7 चरण पूरे हो चुके हैं
22 अक्टूबर 2022 को पहला चरण, 75 हजार जॉइनिंग लैटर हुआ; 22 नवंबर 2022 को दूसरा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर हुआ; 20 जनवरी 2023 को तीसरा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर हुआ; 13 अप्रैल 2023 को चौथा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर हुआ; 16 मई 2023 को पांचवां चरण, 70 हजार जॉइनिंग लैटर हुआ; 13 जून 2023 को छ बता दें कि देश भर में 45 स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी नौकरी पाने वाले युवा लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी सफलता की शुभकामना देंगे।