किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस: पहलवानों को लेकर होने वाली महापंचायत में लेने वाले थे हिस्सा

The Chopal: दिल्ली में पहलवानों के पक्ष में होने महिला महापंचायत के चलते हिसार से जाने वाले किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं कुछ किसान नेताओं को रात को ही घरों में नजरबंद कर दिया.
पुलिस ने नेशनल हाइवे के टोल पर किसानों की गाड़ियों को देखते पकड़ रही है. पुलिस की इस कारवाई को देखकर कुछ मजदूर और कर्मचारी नेता पुलिस को चकमा देकर रोडवेज की बसों में दिल्ली पहुँच गए. किसान नेता शमशेर नंबरदार को पुलिस ने आज सुबह उनके गांव लाडवा से उस समय हिरासत लिया गया. जब वे दिल्ली जाने के लिए घर से निकल रहे थे. खेदड़ में किसान नेत्री रीमन को पुलिस ने घर पर नजरबंद किया है. किसान नेता विकास सीसर को पकड़ने के लिए हांसी पुलिस ने उनके गांव में दबिश दी. दिल्ली पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर मलिक, राजीव मलिक, विजय जागलान, पवन जांगड़ा, पवन सरोहा को पकड़कर राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें - Alert : SBI ने जारी की ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी चेतावनी, अगर आपने की ये हरकत तो खुद होगें जिम्मेदार
एचएयू के गेट पर होना था इकट्ठा
हिसार में किसानों ने दिल्ली जाने के लिए एचएयू के गेट नंबर चार पर इकट्ठा होना था. पुलिस आज अलसुबह ही किसान नेताओं के घरों पर पहुंच गई और उन्हें पकड़ने की प्रकिया शुरू हुई है. एचएयू के गेट नंबर चार पर भी पुलिस तैनात है.
इसके अतिरिक्त शहर के फव्वारा चौक पर भी पुलिस है, ताकि कोई किसान नेता दिल्ली रवाना न हो सके. पुलिस के एक्शन को लेकर किसान लुक-छिपकर किसी न किसी तरीके से दिल्ली पहुंचने की जुगत में है.
ये भी पढ़ें - Tax Raid: इनकम टैक्स के अधिकार भी थक गए नोट गिनते-गिनते, रेड के दौरान मिला कुबेर का खजाना