The Chopal

Property Rights: पत्नी के नाम की प्रॉपर्टी में क्या पति का होता है बराबर का हक? पढ़िए हाई कोर्ट का फैसला

आपको बता दें कि पति-पत्नी के संपत्ति हक के मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं कि पति-पत्नी को एक दूसरे की संपत्ति में कितना हक मिलेगा?

   Follow Us On   follow Us on
पत्नी के नाम की प्रॉपर्टी में क्या पति का होता है बराबर का हक? पढ़िए हाई कोर्ट का फैसला 

Husband wife Property Rights: मद्रास हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा कि एक पत्नी गृहिणी के रूप में अपने पति की सभी संपत्ति को बराबर देती है। कोर्ट ने कहा कि इस तथ्य के आधार पर किसी भी महिला को यह कहना कि गृहस्थी के सामान में उसकी सहायता बेकार या मूल्यहीन है, सही नहीं है। कोर्ट ने निर्णय दिया कि पत्नी अपने पति की संपत्ति में बराबर हिस्सेदारी रखती है।

लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस कृष्णन रामासामी ने कहा कि एक पति बिना अपनी पत्नी के सपोर्ट के न तो पैसे कमा सकता है न ही जॉब कर सकता है. पत्नी उसके परिवार की केयर करती है. ऐसी स्थिति में जो भी प्रॉपर्टी चाहे पत्नी के नाम पर खरीदी गई हो चाहे पति के नाम पर उसमें दोनों का अधिकार बराबर होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी संपत्ति दोनों के प्रयाशों और बचत के बिना खरीदना संभव नहीं है.

जस्टिस रामासामी ने कहा कि अगर पति और पत्नी को एक गाड़ी के दो पहियों की तरह देखा जाए तो दोनों का ही बराबर महत्व है. पति अगर बाहर जाकर पैसे कमाता है तो पत्नी भी घर पर रहकर सबकी देखभाल करती है. दोनों का योगदान परिवार कल्याण के लिए होता है. उन्होंने कहा कि जो भी परिवार के पास होता है उसमें दोनों की बराबर की भागीदारी होती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला पूरे परिवार के लिए समर्पित है और बाद में उसे खाली हाथ बस ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो यह गलत है.

सुनवाई के दौरान जस्टिस रामासामी ने कहा कि अभी तक कोई ऐसा कानून नहीं बना है जो कि गृहिणी महिलाओं के प्रयासों को प्रमाणिकता दे. उन्होंने कहा कि कोर्ट उन महिलाओं के कंट्रीब्यूशन को अच्छे से समझता है, जब उनके त्याग को रिवॉर्ड देने की बारी आती है.

इस मामले में हुई सुनवाई -

मद्रास हाइकोर्ट ने यह टिप्पणी एक 2016 के केस की सुनवाई के दौरान किया है. दरअसल एक दंपत्ती ने 2965 में शादी की थी. इसके बाद दोनों के तीन बच्चे हुए जिसमें दो बेटे और एक लड़की हुई. इसके बाद उसका पति 1983 से 1994 तक जॉब के लिए मिडिल ईस्ट चला गया. जब वह भारत लौटा तो उसने पत्नी पर उसके पैसे से अनचाही प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही पति ने पत्नी पर यह आरोप भी लगाया कि उसकी पत्नी का उसकी गैरमौजूदगी में एक एफेयर भी था.

ये पढ़ें - यूपी के मजदूर जाएंगे इजराइल, 1.40 लाख रुपए महीने की सेलरी, 21 से 45 की हो उम्र