The Chopal

Railway: रेल यात्रियों को मिली सुविधा, जयपुर-भिवानी और रेवाड़ी से रिंगस चलेगी स्पेशल ट्रेन

   Follow Us On   follow Us on
Railway: रेल यात्रियों को मिली सुविधा जयपुर-भिवानी और रेवाड़ी से रिंगस चलेगी स्पेशल ट्रेन

Jaipur: त्योहारों के मौके पर रेलवे द्वारा कई जगहों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. जिनका उद्देश्य लोगों को भीड़भाड़ से राहत दिलाना है. इस स्पेशल रेलवे ट्रेन से रिंगस जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा. यह स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से रिंगस के बीच चलाई जाएगी. इसके अलावा जयपुर से भिवानी के बीच भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. आईए देखते हैं पूरा शेड्यूल

कहाँ कहाँ रुकेगी 

ट्रेन नंबर 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल 1 से 31 अक्टूबर तक (31 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09734 भिवानी-जयपुर स्पेशल भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में छोटे स्टेशन ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली, चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेगी. झाडली, चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेगी.