The Chopal

रेलवे में प्रमोशन के बाद मांगा 30 लाख का दहेज, रिश्ता तोडने की दी धमकी, FIR के बाद आरोपी फरार

हाल ही में हैरान कर देने वाला केस सामने आया हैं कि एक लडके का रिश्ता पक्का होने के बाद उसका रेलवे में प्रमोशन हो गया। जिसके बाद उन्होनें दहेज में भारी भरकम दहेज की मांग कर दी और रिश्ता तोडने की धमकी देने लगे। लडकी के पिता ने मजबुरन एफआईआर दर्ज करानी पडी, जिसके बाद से आरोपी गिरफ्तार हो गए, जानिए पुरा मामला....

   Follow Us On   follow Us on
Demanded dowry of Rs 30 lakh after promotion in Railways, threatened to break the relationship, accused absconding after FIR

UP News : यूपी के बरेली में एक युवक की शादी पक्की होने के बाद रेलवे में प्रमोशन हो गया जिसके बाद उसने लड़की पक्ष के सामने भारी-भरकम दहेज की डिमांड रख दी. लड़की पक्ष के लोगों ने खूम समझाने की कोशिश की लेकिन लड़का और उसके परिजन नहीं माने तो फिर लड़की के पिता ने लड़के वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां रेलवे में नौकरी कर रहे युवक का प्रमोशन हुआ तो उसने शादी के रेट बढ़ा दिए. परिजनों ने लड़की पक्ष से सीधे 30 लाख रुपये की डिमांड रख दी. इतना ही नहीं जब लड़की पक्ष ने मना किया तो उन्होंने रिश्ता ही तोड़ दिया. युवती के पिता ने एडीजी को शिकायत देकर पूरे मामले की जानकारी दी है जिसके बाद कैंट थाने में दूल्हा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की डिफरेंस कॉलोनी में रहने वाले रामजीलाल का आरोप है कि उन्होंने शाहजहांपुर के सुभाष नगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह से फरवरी 2030 में बेटी का रिश्ता तय किया था. 16 अक्टूबर को सगाई की रस्म होनी थी, उस समय देवेंद्र रेलवे में द्वितीय श्रेणी का कर्मचारी था. कुछ समय बाद उसका प्रमोशन प्रथम श्रेणी में हो गया जिसके बाद उसके परिजन शादी में 25 लाख रुपए नकद और 5 लाख का दहेज मांगने लगे.

जब दहेज देने से इनकार किया तो लड़के के परिजनों ने शादी से मना कर दिया और कहने लगे कि जब तक दहेज नहीं दोगे तब तक शादी नहीं करेंगे. रिश्तेदारों के बीच बैठकर कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन दूल्हा और उसके परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया, इससे परेशान होकर लड़की के पिता ने बरेली के एडीजी से पूरे मामले की शिकायत की. एडीजी के आदेश पर पुलिस ने लड़के समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सभी आरोपी फरार -

बताते चलें रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी समेत परिवार वाले फरार हो गए हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, विवेचना में सबूत भी जुटा कर दाखिल किए जाएंगे.

ये पढ़ें - Property : क्या पार्टनर को प्रोपर्टी से किया जा सकता हैं बेदखल, जानिए पति, पत्नी और प्रॉपर्टी पर देश का कानून