The Chopal

Railway Station : भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, नाम सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. इसके साथ ही देशभर में तमाम रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से कई के नाम बेहद फनी हैं. सोशल मीडिया पर इन स्टेशन के नाम अक्सर वायरल होते रहते हैं...
   Follow Us On   follow Us on
Railway Station: Strange railway stations of India, you will not be able to stop laughing after hearing their names.

The Chopal - भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. इसके साथ ही देशभर में तमाम रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से कई के नाम बेहद फनी हैं. सोशल मीडिया पर इन स्टेशन के नाम अक्सर वायरल होते रहते हैं...

साली रेलवे स्टेशन-

इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो जीजा साली की जोड़ी खूब जमती. ये स्टेशन जोधपुर जिले में स्थित है. यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें - Delhi NCR में किराए पर रहना सही या फिर खुद का घर लेना, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बातें 

बीबीनगर रेलवे स्टेशन-

यह रेलवे स्टेशन दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में पड़ता है. तेलंगाना राज्य के भुवानीनगर जिले में बीबीनगर नाम का ये स्टेशन स्थित है. हालांकि इस स्टेशन के नाम से किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है. ये इस शहर का नाम है. यहां पर पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं.
 
बाप रेलवे स्टेशन-

नाम से तो आपको यही लग रहा होगा कि ये स्टेशन सभी स्टेशन का बाप होगा, लेकिन ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक बहुत छोटा स्टेशन है.

नाना रेलवे स्टेशन-

अब बाप के नाम का स्टेशन आया है तो नाना का स्टेशन भी होगा ही होगा. नाना स्टेशन भी राजस्थान में मौजूद है. यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है.

काला बकरा रेलवे स्टेशन-

यह रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर जिले में स्थित है. यह स्थान गुरबचन सिंह नामक सैनिक के लिए जाना जाता है. ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों ने गुरुबचन सिंह को सम्मानित किया था.

भैंसा रलवे स्टेशन-

इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें नहीं गुजरती हैं. इसका नाम 50,000 की आबादी वाले तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है। 

ये भी पढ़ें - UP में 2025 से पहले तैयार होगा ये एक्सप्रेसवे, 18 फ्लाई ओवर व 8 रोड ओवर ब्रिज का होगा निर्माण