Railway: जोधपुर से गोरखपुर चलने वाली ट्रेन की बढ़ी अवधि, अब नवंबर के अंत तक दौड़ेगी
Jodhpur To Gorakhpur Train :रेलवे ने लगातार यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए। राजस्थान के जोधपुर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन की सबसे सीमा और फेरो की संख्या बढ़ा दी है। आइये जाने कब तक चलेगी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन..
Gorakhpur To Jodhpur Train : रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-गोरखपुर- जोधपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। क्योंकि सफर के लिए लोग बस और गाड़ियों की बजाय ट्रेनों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस कारण ट्रेनों में यात्री बाहर ज्यादा बढ़ गया है। रेलवे ने यात्री बाहर देखते हुए ट्रेन के चलने की समय सीमा और फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
अब 29 नवंबर तक होगा ट्रेन का संचालन
रेलवे के मुताबिक जोधपुर से गोरखपुर तक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब 29 नवंबर तक चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए ट्रेन संख्या 04829-04830 की संचालन अवधि 29 नवंबर तक कर दी है। इस ट्रेन के नो चक्कर ज्यादा होंगे। अब यह ट्रेन जोधपुर से गोरखपुर प्रत्येक गुरुवार 28 नवंबर तक और गोरखपुर से जोधपुर प्रत्येक शुक्रवार 29 नवंबर तक चलेगी।
ठहराव रहेगा पहले की तरह
जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव और समय पहले की तरह रहेगा। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 4:15 बजे जोधपुर से चलकर रात्रि 8:13 बजे सुजानगढ़ होते हुए शुक्रवार को 20:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 23:25 बजे रवाना हो कर सुजानगढ़ में शनिवार 21:46 बजे और जोधपुर में प्रत्येक रविवार सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने से मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद के यात्रियों को फायदा मिलेगा.
